okinawa Okhi 90
ओकिनावा ऑटोटेक 24 मार्च को अपने पहले स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है, गुरुग्राम स्थित ईवी निर्माता के इस बिल्कुल नए ईवी टू-व्हीलर का सोशल मीडिया पर टीजर खूब देखा जा रहा है, जिसमें इस आगामी स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स की कुछ जानकारी सामने आ गई है। कंपनी के मुताबिक ओखी 90 स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देगा। माना जा रहा है, कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी जाएगी। कीमत की बात करें तो इस स्कूटर की कीमत 1 रुपये से 1.2 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Komaki DT3000
इसके अलावा कोमाकी 25 मार्च को अपना नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। घरेलू ईवी निर्माता ने घोषणा की है कि वह 25 मार्च 2022 को डीटी 3000 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें, कोमाकी डीटी 3000 इस कैलेंडर वर्ष में कंपनी का तीसरा लॉन्च होगा। जिसमें 62V52AH की पेटेंट लिथियम बैटरी का प्रयोग किया जाएगा। कोमाकी डीटी 3000 25 मार्च से सभी कोमाकी डीलरशिप पर रिटेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा। वहीं इसकी कीमत लगभग 1,15,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की जाएगी।