New Bajaj Pulsar RS200 के स्पाई इमेज में क्या दिखा?
स्पाई इमेज में गाड़ी के फीचर्स की डिटेल सामने आई है, इसके आलावा इसे नई पेंट स्कीम भी मिलेगी है। देखे गए मॉडल में ब्लैक RS बैजिंग और रेड कलर हाइलाइट्स के साथ ग्रे पेंट स्कीम मौजूद है। यह भी पढ़ें– Maruti Celerio खरीदें या फिर Tata Tiago को ले जाएं घर; 5 लाख के बजट में कौन सी कार आपके लिए रहेगी बेस्ट? New Bajaj Pulsar RS200 Features: कैसे हैं इसके फीचर्स?
2025 बजाज पल्सर RS200 के फीचर्स की बात करें तो इसमें हैलोजन यूनिट को हटाकर नया LED हेडलैंप लगाया जाएगा और फ्लोटिंग टेललाइट्स का एक नया सेट भी देखने को मिलेगा, जिसमें इंटीग्रेटेड इंडिकेटर्स मौजूद होंगे। इस अपकमिंग बाइक में ब्रांड के NS400Z मॉडल की तरह नया LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जिसमें गाड़ी की इंफॉर्मेशन जैसे पेट्रोल लेवल, कौन सा गियर लगा है, माइलेज, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को राइडर्स देख सकेंगे।
इस बाइक के सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट से लैस होगी। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मौजूद होंगे।
यह भी पढ़ें– साल 2024 में MARUTI ने बेची सबसे ज्यादा कारें, देखें कैसा रहा TATA और MAHINDRA का हाल? New Bajaj Pulsar RS200 Powertrain: कैसा होगा पॉवरट्रेन?
पॉवरट्रेन की बात करें तो, मौजूदा मॉडल की तरह ही 199.5cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 9,750rpm पर 24.5PS की पॉवर और 8,000rpm पर 18.7Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांशमिशन के लिहाज से इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।
New Bajaj Pulsar RS200 Price: कितनी होगी कीमत?
गाड़ी की कीमत क्या होगी इसका खुलासा तो लॉन्चिंग के बाद ही होगा। हालांकि, मौजूदा मॉडल के प्राइस की बात करें तो एक्स-शोरूम 1.74 लाख रुपये है। अपडेटेड मॉडल की कीमत 2,000-3,000 रुपये ज्यादा होने की उम्मीद है।