scriptMG ला रही है 2 दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार! हैवी ट्रैफिक में बढ़ाएगी ड्राइविंग का मज़ा | MG Motors to launch New Comet EV in March 2023 details leaked | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

MG ला रही है 2 दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार! हैवी ट्रैफिक में बढ़ाएगी ड्राइविंग का मज़ा

MG मोटर अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक कार के नाम को हाल ही में ट्रेडमार्क किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि MG Motor India अपनी इलेक्ट्रिक कार को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं

Feb 17, 2023 / 04:47 pm

Bani Kalra

mg_motor.jpg


MG 2 Door EV:
एमजी मोटर अपनी नई छोटी इलेक्ट्रिक कार के नाम को हाल ही में ट्रेडमार्क किया है, उम्मीद जताई जा रही है कि एमजी मोटर भारत में AIR EV का नाम बदलकर कर लॉन्च करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार की कुछ जानकारियां सामने आई हैं और जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं। यह 4 सीटर क्षमता और 2-डोर लेआउट के साथ आयेगी और इसका साइज़ भी काफी कॉम्पैक्ट होगा। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू हो सकती है। फुल चार्ज में यह 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। यह सीधे तौर पर टाटा टियागो EV को काफी टक्कर देगी। हालाकि MG की तरफ से इसकी कीमत और रेंज को लेकर कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें: स्टाइल के साथ आपके सिर को मिलेगी पूरी सेफ्टी! स्टीलबर्ड ने लॉन्च किया नया किफायती हेलमेट, कीमत महज इतनी


भविष्य की कार!

जिस तरह शहरों में ट्रैफिक लगातार बढ़ रहा है, सुबह ऑफिस जाते समय या फिर वापस आते समय आपको हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कॉम्पैक्ट साइज़ वाली कारों को आप आसानी से निकाल सकते हैं, साथ ही अगर कार इलेक्ट्रिक हो तो फिर टेंशन की बात ही नहीं। हमारे हिसाब से MG की नई 2 डोर इलेक्ट्रिक कार भारत में बड़ी हिट हो सकती है। आप इसे आसानी से ड्राइव तो कर ही पायेंगे साथ ही बेहतर र्रेंज आपकी बड़ी बचत भी कर पाएंगी। हमारे हिसाब से यह एक प्रैक्टिकल कार के रूप में अपनी जगह बनाएगी, क्योंकि आने वाला समय कॉम्पैक्ट EVs का ही होगा।

Hindi News/ Automobile / Electric Vehicles / MG ला रही है 2 दरवाजों वाली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार! हैवी ट्रैफिक में बढ़ाएगी ड्राइविंग का मज़ा

ट्रेंडिंग वीडियो