scriptMercedes की Tesla को टक्कर देने की तैयारी, 8 हज़ार करोड़ में तैयार किया जाएगा चार्जिंग नेटवर्क | Mercedes Benz to develop own charging network to compete with Tesla | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Mercedes की Tesla को टक्कर देने की तैयारी, 8 हज़ार करोड़ में तैयार किया जाएगा चार्जिंग नेटवर्क

Mercedes Benz Charging Network: दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला का नेटवर्क तेज़ी से दुनियाभर में फैल रहा है। इसी बात को देखते हुए लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ अब टेस्ला को टक्कर देने की तैयारी में है। मर्सिडीज़ भी टेस्ला की तरह ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अपना खुद का चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने जा रही है।

Jan 06, 2023 / 02:00 pm

Tanay Mishra

mercedes_benz_charging_network.jpg

Mercedes Benz Charging Network

जर्मनी (Germany) बेस्ड लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़, जिसे लोग मर्सिडीज़ बेंज़ (Mercedes Benz) भी कहते हैं, दुनियाभर में अपनी लग्ज़री गाड़ियों के लिए जानी जाती है। मर्सिडीज़ की गाड़ियों को लोग स्टेटस सिम्बल भी मानते हैं। पर तेज़ी से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बढ़ रहे क्रेज़ से मर्सिडीज़ भी अनजान नहीं है। दुनियाभर में पेट्रोल-डीज़ल कीमतें बढ़ना एक चिंता की बात है। इस वजह से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लोकप्रियता और डिमांड तेज़ी से बढ़ रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मर्सिडीज़ भी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्केट को बढ़ाने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी का एक नया प्लान सामने आया है। मर्सिडीज़ अपना खुद का चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने जा रही है।

8 हज़ार करोड़ से ज़्यादा का होगा इंवेस्टमेंट

मर्सिडीज़ की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए अपने चार्जिंग नेटवर्क को तैयार करने के लिए कंपनी 1.05 बिलियन डॉलर्स का इंवेस्टमेंट करेगी। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू 86,78,19,75,000 रुपये है। यह चार्जिंग नेटवर्क फिलहाल अमरीका में तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि अमरीका दुनिया में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के टॉप मार्केट्स में से एक है। आने वाले सालों में मर्सिडीज़ का चार्जिंग नेटवर्क दूसरे देशों में भी तैयार किया जाएगा।

mercedes_charging_network.jpg


यह भी पढ़ें

दिल्ली में दिसंबर 2022 में हुई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की रिकॉर्ड सेल, 86% का इजाफा

किस तरह का होगा स्ट्रक्चर?


कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि अमरीका में प्रमुख रोड्स के आसपास, होटल्स, रिटेल शॉप्स और रेस्टोरेंट्स के आसपास इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन्स बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को आसानी हो। मर्सिडीज़ के हर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स चार्जिंग स्टेशन पर 350 किलोवाट तक चार्जिंग पावर के साथ 4 से 12 चार्जिंग पोर्ट्स मिलेंगे।

टेस्ला को मिलेगी टक्कर

अमरीका बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी है। टेस्ला का चार्जिंग नेटवर्क दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है। कंपनी का दावा है कि दुनियाभर में उनके करीब 40,000 चार्जिंग पोर्ट्स हैं। ऐसे में मर्सिडीज़ का अपना खुद का चार्जिंग नेटवर्क तैयार करने से टेस्ला को टक्कर मिलेगी।

mercedes_vs_tesla.jpg


यह भी पढ़ें

कार के टायर की बदबू को न करें नज़रअंदाज़, परेशानी से बचने के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Mercedes की Tesla को टक्कर देने की तैयारी, 8 हज़ार करोड़ में तैयार किया जाएगा चार्जिंग नेटवर्क

ट्रेंडिंग वीडियो