जी हां! सही पढ़ा आपने, सोलर इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Vayve Mobility की तरफ से सोलर इलेक्ट्रिक कार Eva पेश की जाएगी। कंपनी का दावा है कि, सोलर पैनल वाली यह कार मात्र 50 पैसे में 1 km तक चलने में सक्षम होगी।
यह भी पढ़ें–
जिस मारुति 800 के साथ था पूर्व PM मनमोहन सिंह का याराना; जानें उस कार का इतिहास कैसी है Eva इलेक्ट्रिक कार?
Vayve की ये कार कई धांसू फीचर्स से लैस होगी। यह सोलर पैनल के जरिए सूर्य की रोशनी से चार्ज होगी, हमारे पर्यावरण के लिहाज से भी ये बेहतर रहेगी। रेंज की बात करें तो, सिंगल चार्ज पर 250 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी, वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो 70 km प्रति घंटा की है। यह कार 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इस कार को आप अपने फोन से कनेक्ट कर कंट्रोल कर कंट्रोल कर पाएंगे।
ब्रांड ने इस कार शहरों के लिहाज से डिजाइन किया है। Vayve की तरफ से साल में सौर ऊर्जा से 3000 किलोमीटर की फ्री यात्रा भी ऑफर की जाएगी। Eva सोलर इलेक्ट्रिक कार को महज 5 मिनट की चार्जिंग में 50 किलोमीटर तक एक्स्ट्रा चलाया जा सकता है।