GT Force के ये दोनों मॉडल लो-स्पीड स्कूटर है और कंपनी ने इन्हें लेड-एसिड के साथ ही लिथियम-आयन दोनों बैटरी पैक के साथ पेश किया है। लेड-एसिड बैटरी से लैस वेरिएंट सस्ते हैं जबकी लिथियम वेरिएंट के लिए ग्राहकों को थोड़ी ज्यादा रकम चुकानी होगी। कंपनी इन स्कूटरों के इलेक्ट्रिक मोटर पर 18 महीने की वारंटी दे रही है। वहीं लेड बैटरी पर एक साल और लिथियम बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जा रही है।
पावर औेर परफॉर्मेंस:
नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को केवल कम दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसकी अधिकतम गति 25 किमी/घंटा है। जिसके चलते इन स्कूटरों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) की कोई जरूरत नहीं है। इन स्कूटरों के ड्राइविंग रेंज को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 60 किलोमीटर तक का रेंज देते हैं। अलग-अलग बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के कारण दोनों स्कूटरों में चार्जिंग का समय भिन्न है, लेड-एसिड के लिए 7-8 घंटे और लिथियम-आयन वेरिएंट को पूरी तरह चार्ज होने में 4-5 घंटे लगते हैं। इन स्कूटरों में कंपनी ने ब्रशलेस BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है।
GT Force के स्कूटरों के वेरिएंट्स और उनकी कीमत:
मॉडल | बैटरी वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
जीटी सोल वेगास | लेड-एसिड | 47,430 रुपये |
जीटी सोल वेगास | लिथियम-आयन | 63,641 रुपये |
जीटी ड्राइव प्रो | लेड-एसिड | 67,208 रुपये |
जीटी ड्राइव प्रो | लिथियम-आयन | 82,751 रुपये |
कंपनी के अनुसार, इन स्कूटरों को भारतीय सड़क परिस्थितियों के अनुसार डिजाइन किया गया है, और इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। जिससे हर तरह के रोड कंडिशन में ये स्कूटर शानदार परफॉर्म करते हैं। दोनों स्कूटरों की भार वहन क्षमता 150 किलोग्राम है, और सीट की ऊंचाई 760 मिमी है। इन मॉडलों की कुछ प्रमुख विशेषताओं ये है कि इनमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इग्निशन लॉक स्टार्ट, हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इन स्कूटरों के निर्माण में कंपनी ने हाई स्ट्रेंथ ट्यूबिलर फ्रेम का इस्तेमाल किया है, जो कि इसे पर्याप्त मजबूती प्रदान करता है। इस स्कूटर को ख़ास कर टीएनजर्स और स्कूल-कॉलेज जाने वाले युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसके अलावा वजन में हल्का होने के नाते महिलाएं भी इसका बखूब इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।