scriptViksit Bharat Quiz Challenge: युवाओं के पास देश के पटल पर नाम करने का मौका, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये | Viksit Bharat Quiz Challenge PM Modi urges youth to participate first winner will get 1 lakh cash prize | Patrika News
शिक्षा

Viksit Bharat Quiz Challenge: युवाओं के पास देश के पटल पर नाम करने का मौका, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये

Viksit Bharat Quiz Challenge: इस क्विज की एक सबसे बड़ी शर्त ये है कि इस क्विज में सिर्फ भारतीय ही शामिल हो सकते हैं। एक प्रतिभागी…

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 12:47 pm

Anurag Animesh

Viksit Bharat Quiz Challenge

Viksit Bharat Quiz Challenge

Viksit Bharat Quiz Challenge: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद देश के युवाओं से अपील की है कि वो सभी “Viksit Bharat Quiz Challenge” का हिस्सा बनें। Viksit Bharat Young Leaders Dialogue के कार्यक्रम में इस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम दिल्ली के भारत मंडपम में 11 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने जा रहा है। देशभर से युवा इस क्विज ने भाग के सकते हैं। युवाओं के पास विकसित भारत क्विज में शामिल होकर इनाम के रूप में 1 लाख रुपये जीतने का मौका भी है। इस लिंक से इस क्विज के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। Viksit Bharat Quiz Challenge
यह खबर भी पढ़ें:- दो बार यूपीएससी इंटरव्यू तक पहुंचे यूपी के शिवम तिवारी ने बिहार में गाड़ा झंडा, BPSC Result में हासिल किया तीसरा स्थान

Viksit Bharat Quiz: क्या है विकसित भारत क्विज चैलेंज?


“Viksit Bharat Quiz Challenge” Viksit Bharat Young Leaders Dialogue प्रोग्राम का एक हिस्सा है। जिसमें यह क्विज होने जा रहा है। इस प्रोग्राम के तहत भाग लेने वाले युवाओं से टेस्ट में कई तरह के सवाल पूछे जायेंगे, जिसमें देश और देश से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में सवाल पूछे जायेंगे। इसमें जीतने वाले को कैश प्राइज इनाम के रूप में दिया जाएगा। क्विज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 1 लाख रुपया इनाम के रूप में दिया जाएगा। वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 75000 इनाम दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले में तीसरे नंबर पर रहे युवा को 50000 रुपया इनाम के तौर पर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:- REET Exam 2025: अभी तक जारी नहीं हो पाया रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन की तारीख में भी होगी लेट?

Viksit Bharat Quiz Challenge: जान लें कुछ नियम और शर्तें


इस क्विज की एक सबसे बड़ी शर्त ये है कि इस क्विज में सिर्फ भारतीय ही शामिल हो सकते हैं। एक प्रतिभागी सिर्फ एक टेस्ट के लिए मान्य होंगे। प्रतिभागियों को 10 प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 300 सेकंड का समय दिया जाएगा। यह Quiz देशभर की कुल 12 भारतीय भाषाओं में होंगी। युवाओं को पहले राउंड में भाग लेने के लिए ऑनलाइन क्विज खलेना होगा। MY Bharat पोर्टल पर जाकर इस क्विज को खेला जा सकता है। सीधे इस लिंक से भी इस क्विज को ऑनलाइन खेला जा सकता है। Viksit Bharat Quiz Challenge

Hindi News / Education News / Viksit Bharat Quiz Challenge: युवाओं के पास देश के पटल पर नाम करने का मौका, क्विज जीतकर इनाम में पाएं 1 लाख रूपये

ट्रेंडिंग वीडियो