अर्पिता शर्मा ने सोशल मीडिया के X अकाउंट पर अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) ने उन्हें परिपक्व बनाया । साथ ही उनकी क्षमता पहचानने में मदद की है।
राजस्थान के छोटे से गांव से निकलकर विदेश तक का सफर, जानिए इस टॉपर लड़के की कहानी
अर्पिता ने कहा, “ मैं 24 साल की थी, जब UPSC की तैयारी करने की शुरुआत की थी। एक उम्मीदवार से लेकर एक मेंटर तक और अब UPSC उम्मीदवारों के लिए एक AI मेंटर बनाने तक, इस तैयारी ने मुझे ज्ञान हासिल करने में मदद की और मैं जान पाई कि मुझमें कितनी क्षमता है।” उन्होंने आगे कहा कि इस परीक्षा की तैयारी से उन्हें संतुष्टि प्राप्त हुई। अर्पिता ने कहा कि उन्हें ज्ञान के मामले में समाज में अपना योगदान देने की संतुष्टि मिली है। यह उनके लिए बड़ी बात है।
यूपीएससी परीक्षा को काफी टफ माना जाता है। इसकी तैयारी के लिए ज्ञान के सागर में डूबना पड़ता है। इतिहास से लेकर भूगोल, पॉलिटिक्स से लेकर अंतरराष्ट्रीय रिलेशन आदि सभी विषय की अच्छी समझ रखनी होती है, जिसके लिए प्रत्येक छात्रों को जमकर पढ़ाई करनी पड़ती है। इस तरह ऐसे सभी छात्र जो यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exams) की तैयारी करते हैं, वे किसी एक विषय के अच्छे जानकार तो हो ही जाते हैं।