scriptSuccess Story: बचपन में चराती थीं भैंस, इस काम के लिए परिवार ने बनाया दबाव, लेकिन जुनून ऐसा कि 2015 में क्रैक किया UPSC | Success Story of IAS C Vanmathi who herd Buffalo to support her family and became IAS in 2015 | Patrika News
शिक्षा

Success Story: बचपन में चराती थीं भैंस, इस काम के लिए परिवार ने बनाया दबाव, लेकिन जुनून ऐसा कि 2015 में क्रैक किया UPSC

Success Story: एक ऐसे समाज में जहां बेटियों को शादी के लिए तैयार किया जाता है, वहां किसी लड़की का पढ़ना या सपना देखना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इन सब के बाद भी वनमती ने गांव की साधारण लड़की से ‘अफसर मैडम’ होने तक का सफर तय किया। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी

नई दिल्लीAug 16, 2024 / 01:21 pm

Shambhavi Shivani

Success Story IAS
Success Story: एक ऐसे समाज में जहां बेटियों को शादी के लिए तैयार किया जाता है, वहां किसी लड़की का पढ़ना या सपना देखना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे सपनों की कीमत चुकानी पड़ती है। वनमती ने भी चुकाई। पढ़ाई के साथ-साथ घर के काम में हाथ बंटाया और भैंस चराया। इन सबके बाद भी वे कभी निराश नहीं हुईं। उन्होंने गांव की साधारण लड़की से ‘अफसर मैडम’ होने तक का सफर तय किया। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी (Success Story) –

माता-पिता ने किया सहयोग (Success Story Of IAS)

वनमती तमिलनाडु की रहने वाली हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। ऐसे में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। कम उम्र में शादी का दबाव भी झेला। लेकिन पढ़ाई नहीं छोड़ी। हालांकि, वनमती के माता-पिता ने भी उनके इस सपने में पूरा सहयोग किया। आर्थिक तंगी के बाद भी वे चाहते थे कि उनकी बेटी पढ़ लिखर अधिकारी बने। पिता ने कैब चलाकर परिवार का खर्च निकाला। 
यह भी पढ़ें

कर रहे हैं UPSC की तैयारी तो चुनें ये ऑप्शनल विषय, पहले ही प्रयास में मिलेगी सफलता 

लोग कहते थे कर लो शादी

वनमती अपने घर की सबसे छोटी बच्ची थीं। कई बार उन्हें मवेशियों को चराने की ड्यूटी मिलती थी। लेकिन वे इस काम को करते हुए भी पढ़ाई जारी रखती थीं। वनमती एक ऐसे परिवार से आती हैं, जहां लड़कियों को 12वीं के बाद पढ़ने की अनुमति नहीं थी। वनमती पर भी पढ़ाई छोड़कर शादी करने का दबाव बना। लेकिन उन्होंने इन बातों की परवाह किए बिना अपनी पढ़ाई जारी रखी। 12वीं के बाद वनमती ने ग्रेजुएशन किया और इसके साथ साथ यूपीएससी की तैयारी भी जारी रखी। उन्होंने कंप्यूटर एप्लिकेशन से मास्टर्स किया है।
यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुईं खुशबू मैडम, CM नीतीश से लेकर बड़े बड़े अधिकारी भी कर चुके हैं तारीफ

2015 में मिली सफलता (Success Story)

वनमती ने दिन रात खूब मेहनत की। आखिरकार वर्ष 2015 में उन्होंने 152रैंक के साथ यूपीएससी परीक्षा पास (Success Story) कर ली। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वनमती महाराष्ट्र के नंदुरबार में असिस्टेंट कलेक्टर और प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। IAS वनमती से उन सभी लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो सपने देखती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि शिक्षा में किसी की स्थिति को ऊपर उठाने की क्षमता होती है। ऐसे में शिक्षा को हमेशा महत्व देना चाहिए। 

इस टीवी-सीरीज से प्रेरित हैं IAS वनमती 

वनमती ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे अपने गृहनगर के जिला कलेक्टर से काफी प्रेरित थीं। उन्होंने करीब से देखा था कि किस तरह एक महिला अधिकारी को सम्मान मिलता है। साथ ही वे एक टीवी सीरीज गंगा यमुना से भी प्रेरित थीं, जिसका मुख्य किरदार एक आईएएस अधिकारी था। 

Hindi News / Education News / Success Story: बचपन में चराती थीं भैंस, इस काम के लिए परिवार ने बनाया दबाव, लेकिन जुनून ऐसा कि 2015 में क्रैक किया UPSC

ट्रेंडिंग वीडियो