scriptSuccess Story: गरीबी को मात देकर पा ली सफलता! ठेले पर अंडा बेचने वाले का बेटा बना जज, जानिए पिता-पुत्र के संघर्ष की कहानी  | Success Story of Adarsh Kumar whose father is egg vendor and son cracked BPSC 32nd Judicial Service Exam | Patrika News
शिक्षा

Success Story: गरीबी को मात देकर पा ली सफलता! ठेले पर अंडा बेचने वाले का बेटा बना जज, जानिए पिता-पुत्र के संघर्ष की कहानी 

BPSC Success Story Adarsh Kumar: बिहार के औरंगाबाद के आदर्श कुमार ने BPSC की 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की। उनकी कहानी सभी युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक है।

नई दिल्लीDec 01, 2024 / 03:16 pm

Shambhavi Shivani

Success Story Adarsh Kumar
BPSC Success Story Adarsh Kumar: बिहार लोक सेवा आयोग ने 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद कई छात्रों की सफलता की कहानी सामने आई। इनमें से एक है औरंगाबाद की आदर्श कुमार के संघर्ष की कहानी, जो सभी के लिए प्रेरणा बन रही है। आदर्श कुमार के पिता ने अंडा बेचकर उन्हें पढ़ाया। 

पिता ने ठेले पर अंडा बेचकर बेटे को पढ़ाया (BPSC Success Story Adarsh Kumar)

औरंगाबाद के आदर्श कुमार ने अति पिछड़ा वर्ग (EBC) कैटेगरी में 12वीं मेरिट हासिल की है। आदर्श कुमार के पिता विजय साव ठेले पर अंडा बेचा करते हैं। उन्होंने रात दिन एक करके बेटे को पढ़ाया। विजय साव अंडा बेचकर अपने सात सदस्यीय परिवार का पालन पोषण किया करते हैं। इसी से समझा जा सकता है कि आदर्श कुमार और विजय साव के लिए सफलता की ये कहानी रचना कितना कठिन रहा होगा। एक तरफ वो पिता है जिसके ऊपर जिम्मेदारी का बोझ और दूसरी ओर एक बेटा है जो अपने पिता के त्याग का ऋणी है। 
यह भी पढ़ें

JEE से सिर्फ IIT ही नहीं इस Sarkari Naukri में भी मिलता है दाखिला, आवेदन करने से पहले जान लें डिटेल्स 

सफलता का क्रेडिट दिया माता-पिता को


आदर्श कुमार (Adarsh Kumar Success Story) ने मीडिया में दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता उनके लिए भगवान हैं। उनके माता-पिता ने सेल्फ हेल्फ ग्रुप से कर्ज लिया लेकिन कभी बच्चों को इसकी भनक नहीं लगने दी। आदर्श कुमार ने कहा कि वे आज जो कुछ भी हैं सिर्फ और सिर्फ अपने पिता के त्याग और बलिदान के कारण हैं। अपने माता-पिता की मेहनत देखकर ही उन्हें भी मेहनत करने की इच्छा जगी। 

इस बार की परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी (BPSC 32nd Judicial Services Final Result)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BPSC 32nd Judicial Services Final  परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 463 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। बिहार 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में से 9 महिला कैंडिडेट्स हैं। 

Hindi News / Education News / Success Story: गरीबी को मात देकर पा ली सफलता! ठेले पर अंडा बेचने वाले का बेटा बना जज, जानिए पिता-पुत्र के संघर्ष की कहानी 

ट्रेंडिंग वीडियो