कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स ने इंग्लिश में बीए ऑनर्स के लिए अप्लाई किया है तो उनके लिए कट ऑफ 98.75 और 98.25 प्रतिशत रखी गई है। वहीं, गणित में बीएससी ऑनर्स के लिए कॉमर्स, साइंस और आर्टस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ क्रमश: 97.5, 97.75 और 96.75 प्रतिशत रखी गई है। वहीं बीए ऑनर्स हिस्ट्री के लिए अप्लाई करने वाले साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 98.5 प्रतिशत रखी गई है, जबकि आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 97.25 प्रतिशत रखी गई है।
BA (Hons) in Philosophy के लिए कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 97 प्रतिशत रखी गई है, जबकि साइंस स्टूडेंट्स के लिए कट ऑफ 96.5 प्रतिशत रखी गई है। बीए ऑनर्स (संस्कृत) के लिए न्यूनतम कट ऑफ 65 प्रतिशत रखी गई है, जबकि बीएससी ऑनर्स (Chemistry) और बीएससी ऑनर्स (Physics) के लिए कट ऑफ क्रमश: 96.33 और 96.66 प्रतिशत रखी गई है।
कॉलेज की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस साल एडमिशन के लिए कुल 19 हजार 862 आवेदन मिले थे। इनमें से 59.2 प्रतिशत महिला आवेदक थी, बाकि पुरूष आवेदक। सबसे ज्यादा आवेदन आर्ट्स (13 हजार 89 उम्मीदवार) के लिए थे। साइंस के लिए 6 हजार 773 आवेदन मिले थे।
शुक्रवार से शुरू होंगे इंटरव्यू
कॉलेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इंटरव्यू शुक्रवार से शुरू होंगे। अगर चयन होता है तो उम्मीदवार बुधवार के बाद कॉलेज की वेबसाइट से कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।