सिलेबस में से कुछ हिस्सों को हटाया जाएगा (Rajasthan School Syllabus)
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) ने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि पाठ्यक्रम में पढ़ाए जा रहे कुछ अवांछनीय प्रसंगों और विषयों को हटाया जाएगा। साथ ही पाठ्यक्रम को समय के अनुसार और राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण बनाया जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री के इस आदेश के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। कैसा होगा नया सिलेबस
- भारतीय ज्ञान और दर्शन सिलेबस में शामिल किया जाएगा
- छात्रों को वेद और उपनिषद का ज्ञान भी दिया जाएगा
- नया सिलेबस राष्ट्रीय भावना से परिपूर्ण होगा
- नई शिक्षा नीति को देखते हुए सिलेबस वर्तमान समय के अनुसार होगा जिससे छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की चुनौती के लिए तैयार किया जा सकेगा
कौन होगा इस समिति का अध्यक्ष?
शिक्षा विभाग की ओर से इस समिति का अध्यक्ष वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रोफेसर कैलाश सोडाणी को बनाया गया है। वहीं इस समिति के उपाध्यक्ष हनुमान सिंह राठौड़ हैं। समिति में सलाहकार सदस्य की भूमिका में डी रामाकृष्ण राव शिक्षाविद रहेंगे। वहीं सदस्य के रूप में कोटा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा पूर्व सदस्य राजस्थान लोक सेवा आयोग प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार दशोरा, पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, प्रोफेसर भारत राम कुमार, सेवानिवृत शिक्षाविद श्याम सुंदर बिस्सा, जयंतीलाल खंडेलवाल, विशेषज्ञ जयपुर तथा कन्हैया लाल बेरीवाल सेवानिवृत्ति आईपीएस, जयपुर को नियुक्त किया गया है।