बंगाल की खाड़ी से उठे फेंगल तूफान के असर के कारण केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। यही कारण है कि तमिलनाडु के कई हिस्सों में सोमवार को भी स्कूल बंद थे। वहीं आज भी नीलगिरी जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
इन जिलों में भी बंद रहेंगे स्कूल
भारी बारिश की आशंका के कारण सोमवार को पुडुचेरी में भी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया था। वहीं तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, वेल्लोर और रानीपेट जिलों में स्कूल और कॉलेज आज भी बंद रहेंगे। केवल वैसे जगहों के स्कूल और कॉलेजों को ही बंद रखा जाएगा, जहां भारी बारिश की आशंका है।