ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) कर रहा है विरोध- टोल लेने के फैसले का ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) विरोध कर रही है । इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उन लोगों की हालत बेहद खराब है। ऐसे में सरकार को इनके बारे में भी सोचना चाहिए, लेकिन टोल वसूली की फैसले से सरकार ने इनके हितों की अनदेखी की है। सरकार अगर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहती है तो उसे ट्रांसपोर्टर्स के बारे में भी सोचना चाहिए।
गृह मंत्रालय ने सड़क के रास्ते जरूरी सामान को ले जाने को अनुमति दी है और इसमें एक साथ 2 ड्राइवर और एक हेल्पर को मंजूरी मिलेगी।