कई तरह के अपराधों में संलिप्त हैं उम्मीदवार
– 928 में से 210 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
– 158 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामने घोषित किए हैं।
– 12 उम्मीदवारों पर अपराध सिद्घ हो चुके हैं।
– 5 उम्मीदवारों ने अपने उपर हत्या के मामले घोषित किए हैं।
– 24 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास के मामले घोषित किए हैं।
– 4 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
– 21 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिला की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला करने या आपराधिक बल का प्रयोग करने और किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा उसके प्रति क्रूरता करने से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
– 16 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर भड़काऊ भाषण से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
– बीजेपी के 57 में से 25, कांग्रेस के 57 में से 18, बीएसपी के 54 में से 11, शिवसेना के 21 में 12 और 345 में से 60 उम्मीदवारें पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
– बीजेपी के 57 में से 20, कांग्रेस के 57 में से 9, बीएसपी के 54 में से 10, शिवसेना के 21 में 9 और 345 में से 45 उम्मीदवारें पर गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
– 71 लोकसभा क्षेत्रों में से 37 ऐसे हैं, जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों पर अपराधिक मामले दर्ज हैं।
उम्मीदवारों के पास हैं करोड़ों रुपयों की संपत्ति
– 306 उम्मीदवारों के पास है एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति
– कांग्रेस के पास 57 में से 50, बीजेपी के पास 57 में से 50, बीएसपी के पास 54 में से 20, शिवसेना के पास 21 में से 13, के पास 57 में से 50 और समाजवादी पार्टी के पास 10 में से 8 उम्मीदवार करोड़पति हैं।
– 928 उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 4.53 करोड़ रुपए हैं।
– कांग्रेस उम्मीवारों की औसतन संपत्ति 29.03 करोड़ रुपए, बीजेपी उम्मीदवारों की 13.63 करोड़, बीएसपी उम्मीदवारों की 2.69 करोड़ रुपए और शिवसेना उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति 17.85 करोड़ रुपए है।
ये उम्मीदवार हैं सबसे अमीर
– छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के पास 6,60,19,46,757 रुपए की संपत्ति है।
– मुंबई साउथ सेंट्रल लोकसभा सीट से वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के उम्मीद संजय सुशील के पास 1,25,06,24,308 रुपए की संपत्ति हैं।
– वहीं झांसी लोकसभा सीट से बीजेपी के अनुराग शर्मा के पास 1,24,30,60,113 रुपए की संपत्ति है।
सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवार
– झालावर लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रिंस कुमार के पास है 500 रुपए की संपत्ति।
– चित्तोरगढ़ लोकसभा सीट सीट से उम्मीदवार शम्सुद्दीन के पास है 750 रुपए से अधिक की संपत्ति।