यह भी पढ़ेंः- टाटा और मिस्त्री में फिर ठनी, जानिए क्या है पूरा मामला
मैनपॉवर की भारी कमी
जब से 21 दिनों की लॉकडाउन की शुरुआत हुई है, तब से ही बड़े सुपरमार्केट चेन और ऑनलाइन ग्रॉसर्स अपनी सर्विस को जारी रखे हुए हैं। बीते एक हफ्ते से तो मैनपॉवर की भी काफी दिक्कत है, उसके बाद भी इनकी सर्विस चल रही है। वहीं दूसरी ओर किराना दुकानों के मालिक खुद डिस्ट्रीब्यूटर्स के पास जाकर जरुरत का सामान लेकर जा रहे हैं। ताकि किसी जरुरत के सामान की किल्लत ना हो। दिल्ली के पॉश इलाके में किराना स्टोर के मालिक महेंद्र गुप्ता के अनुसार मैनपॉवर की कमी की वजह से डिस्ट्रीब्यूटर्स दुकानों पर नहीं आ पा रहे हैं। जिसकी वजह से वो खुद सामान लेने के लिए उनके गोदाम पर जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- बैंकों के मर्जर के बाद किस तरह का होगा आपके लोन ईएमआई का स्टेटस
क्रङ्ख्र के साथ टाइअप
वहीं कुछ किराना दुकानों ने हाउसिंग सोसायटी की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ टाइअप किया है। जो उनकी सोसायटी में जरुरत का सामान भी पहुंचा रहे हैं। उत्तम नगर स्थित किराना स्टोर चलाने वाले महेश शर्मा का कहना है कि द्वारका और आसपास काफी हाउसिंग सोसायटी हैं। जहां की आरडब्ल्यूए के साथ उनका टाइअप हो गया है। आरडब्ल्यूए और मकान मालिकों की ओर से वाट्सएप पर सामान का ऑर्डर आता है। जिसे सोसायटी के गार्ड रूम में रख दिया जाता है। रेजिडेंट अपना लेकर और रुपए देकर चले जाते हैं। महेश शर्मा का कहना है कि वो उनका बेटा अभी इस काम को पूरी तरह से संभाल रहे हैं। दो नौकर थे, जो कोरोना वायरस की वजह से दुकान पर नहीं आ रहे हैं।