scriptशिवनाथ को प्रदूषणमुक्त करने की बड़ी पहल, नालियों में भी लगेंगी जालियां | Shivnath river durg | Patrika News
दुर्ग

शिवनाथ को प्रदूषणमुक्त करने की बड़ी पहल, नालियों में भी लगेंगी जालियां

शिवनाथ नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब उसमें सॉलिड बेस्ट को उसमें जाने से रोका जाएगा। इसके लिए नालों में ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा शुरूआत से ही सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल पर कार्य किया जाएगा।

दुर्गMay 15, 2019 / 05:49 pm

Naresh Verma

patrika

शिवनाथ को प्रदूषणमुक्त करने की बड़ी पहल, नालियों में भी लगेंगी जालियां

भिलाई. शिवनाथ नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब उसमें सॉलिड बेस्ट को उसमें जाने से रोका जाएगा। इसके लिए नालों में ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा शुरूआत से ही सॉलिड वेस्ट डिस्पोजल पर कार्य किया जाएगा। साथ ही निगमों की ओर से नालियों में जालियां लगाने के साथ ही बारिश पूर्व नालियों की सफाई कराई जाएगी।
सॉलिड वेस्ट का नदी में आने से रोकें
कलक्टर अंकित आनंद ने प्रशासनिक स्तर पर नदी को प्रदूषणमुक्त बनाने की पहल की है। इसके लिए प्लानिंग तैयार की गई है। मंगलवार को समीक्षा बैठक में उन्होंने निगम और बीएसपी प्रशासन सहित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे सभी आपस में तालमेल बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट का नदी में आना पूरी तरह रोकना होगा। इसके लिए जहां ज्यादा जरूरत है, वहां ड्रेनेज में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगा दें।
नदी के संवर्धन के लिए पौधरोपण
बैठक में जिलाधीश ने नदी के संवर्धन के लिए पौधरोपण को जररूरी बताया। उन्होंने कहा कि नदी के आसपास जहां कहीं प्लांटेशन हो सकता है वहां कार्ययोजना बनाकर प्लांटेशन करें। कलेक्टर ने बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल के लिए भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभिन्न स्थलों पर नदी के पानी की गुणवत्ता की रासायनिक जांच करने की भी बात कही। बैठक में अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
संगठन भी प्रयासरत
शिवनाथ को प्रदूषण मुक्त बनाने शहर की संस्था जनसुनवाई फाउंडेशन भी लगातार प्रयास कर रही है। शिवनाथ बचाओ आंदोलन के माध्यम से हर पूर्णिमा को शिवनाथ की आरती के साथ ही उससे साफ रखने जागरुकता लाई जा रही है। संस्था के राज्य समन्वयक संजय मिश्रा ने बताया कि नदी में सॉलिड वेस्ट और गंदे पानी के नाले को उसमें मिलने से रोकने संस्था ने भी संभागायुक्त को हाल में पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद जिलाधीश का यह एक बेहतर प्रयास है।

Hindi News / Durg / शिवनाथ को प्रदूषणमुक्त करने की बड़ी पहल, नालियों में भी लगेंगी जालियां

ट्रेंडिंग वीडियो