scriptभूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर महिला ने बरसाए डंडे, वीडियो वायरल | Viral Video Of Woman Beating Police Team In Dholpur Rajasthan | Patrika News
धौलपुर

भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर महिला ने बरसाए डंडे, वीडियो वायरल

जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने डंडे बरसा दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

धौलपुरFeb 27, 2023 / 10:44 am

Anant

Jaipur News,Karauli Police,Karauli Police Attack,Karauli Police Station,Karauli Crime Graph,Chambal,Crime Prevention,Violence, Murder,Loot,Robbery,Rape,Kidnapping,Firing

demo picture

धौलपुर @ पत्रिका. जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुरा गांव में भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस पर महिलाओं ने डंडे बरसा दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी रामावतार बैरवा ने बताया कि 25 फरवरी को पुलिस को ताजपुरा में भूमि विवाद की सूचना मिली थी। इस पर वे जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस टीम दो भागों में बंट गई। थाना प्रभारी व अधिकतर पुलिसकर्मी विवादित खेतों की ओर चले गए। वहीं कुछ पुलिसकर्मी सडक़ पर ही रह गए। इसी बीच कुछ महिलाएं वहां आईं और एक पुलिसकर्मी पर डंडे बरसाने लगीं। हालांकि, पुलिसकर्मी को कहीं चोट नहीं आई। पुलिसकर्मी ने भी इस बारे में कुछ नहीं बताया। इसी दौरान इसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इसके बाद मामले का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपित महिलाओं और वीडियो वायरल करने वालों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें

छोटे शहरों और कस्बे के लिए सोशल मीडिया बना वरदान, राजस्थान के खिलाड़ियों को मिली नई पहचान

मामला मेरे ही थाना इलाके का है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।
– रामावतार बैरवा, थाना प्रभारी, नादनपुर

यह भी पढ़ें

सीएम गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच नहीं थम रहा ट्विटर वार

राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है।
-सुरेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सरमथुरा

https://youtu.be/ZiTaxrDuYuo

Hindi News / Dholpur / भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर महिला ने बरसाए डंडे, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो