scriptबाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकाल कर भागा चोर, पकड़ कर लोगों ने की पिटाई | The thief ran away after taking out 50 thousand rupees from the bike, | Patrika News
धौलपुर

बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकाल कर भागा चोर, पकड़ कर लोगों ने की पिटाई

– दौडकऱ पकड़ा, जमकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा
धौलपुर. कचहरी परिसर स्थित एसबीआई की शाखा में शुक्रवार दोपहर एक

धौलपुरOct 21, 2022 / 08:16 pm

Naresh

The thief ran away after taking out 50 thousand rupees from the bike, caught people beating him

बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकाल कर भागा चोर, पकड़ कर लोगों ने की पिटाई

बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकाल कर भागा चोर, पकड़ कर लोगों ने की पिटाई

– दौडकऱ पकड़ा, जमकर की धुनाई, पुलिस को सौंपा

धौलपुर. कचहरी परिसर स्थित एसबीआई की शाखा में शुक्रवार दोपहर एक उपभोक्ता पैसे निकालने आया। उसने 50 हजार की नगदी निकालकर बाइक की डिग्गी में रख ली। तभी वहां घात लगाए खड़ा एक शातिर चोर उपभोक्ता की नजर फिरते ही डिग्गी से नकदी निकाल कर भागने लगा। उपभोक्ता ने जैसे ही उसे देखा तो वह भी चोर के पीछे दौड़ा और करीब आधा किलोमीटर की दौड़ लगाकर चोर को दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक चित्रा विहार कॉलोनी निवासी दशरथ सिंह पुत्र रमाकांत शुक्रवार को कचहरी परिसर स्थित एसबीआई की शाखा से रुपए निकालने आया था। इसी दौरान ये घटना हो गई। इस दौरान कचहरी परिसर में हडक़ंप मच गया। उपभोक्ता ने जैसे ही चोर को पकड़ा वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद लोगों ने चोर की जमकर पिटाई की। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
इनका कहना है

लोगों ने पैसे लेकर भाग रहे एक व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया है। इस संबंध में किसी ने मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस उससे पूछताछ में लगी है।
– अनिल जसोरिया, थाना प्रभारी, कोतवाली धौलपुर

Hindi News / Dholpur / बाइक की डिग्गी से 50 हजार रुपए निकाल कर भागा चोर, पकड़ कर लोगों ने की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो