scriptदेवनारायण जयंती पर जयपुर में 3 फरवरी को होगा सम्मेलन | A conference will be held in Jaipur on February 3 on the occasion of Devnarayan Jayanti | Patrika News
धौलपुर

देवनारायण जयंती पर जयपुर में 3 फरवरी को होगा सम्मेलन

जयपुर में आगामी तीन फरवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन देवनारायण भगवान की जयंती को लेकर कार्यक्रम संयोजक डॉ.विक्रम सिंह गुर्जर धौलपुर पहुंचे। उन्होंने समाज के पंच पटेलों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र दिया।

धौलपुरJan 24, 2025 / 06:54 pm

Naresh

देवनारायण जयंती पर जयपुर में 3 फरवरी को होगा सम्मेलन Conference to be held on Devnarayan Jayanti in Jaipur on 3rd February
धौलपुर. जयपुर में आगामी तीन फरवरी को आयोजित होने वाले सम्मेलन देवनारायण भगवान की जयंती को लेकर कार्यक्रम संयोजक डॉ.विक्रम सिंह गुर्जर धौलपुर पहुंचे। उन्होंने समाज के पंच पटेलों और जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र दिया। डॉ.सिंह ने बताया है कि 3 फरवरी को जयपुर के बिडला सभागार में भगवान देवनारायण की 1113वीं जयंती के उपलक्ष में सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य है सनातन को मजबूत करना और सभी वर्ग और समाज को एक जाजम पर बैठाना। सम्मेलन में राजस्थान के गांव गांव से लोग पहुंचेंगे, इसको लेकर जिले वार मीटिंग की जा रही है। राजस्थान के अलावा कई राज्यों से यहां लोगों के पहुंचने की संभावना है। जिसमें हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात से लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में समाज के उत्थान पर चर्चा होगी। आज की सभा एडवोकेट जनरल सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें हरि सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर, अतर सिंह गुर्जर, गिरिराज सिंह, भारत सिंह, गीतम सिंह, विजेंद्र सिंह, मुन्नालाल, कालीचरण, दुर्ग सिंह अंदाना पूर्व जिला प्रमुख, सत्यवान सिंह गुर्जर एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Hindi News / Dholpur / देवनारायण जयंती पर जयपुर में 3 फरवरी को होगा सम्मेलन

ट्रेंडिंग वीडियो