सरमथुरा कस्बा के मोठियापुरा मोड पर बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों के सामान को चुराने में कामयाब रहे। चोरों ने सबसे पहले बैटरी, इन्वर्टर की दुकान की पिछवाड़े से दीवार फोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही दूसरी वारदात पडौस में ही किराना की दुकान के ताले तोड़कर चोरी की।
धौलपुर•Jan 24, 2025 / 05:45 pm•
Naresh
Hindi News / Dholpur / दो दुकानों में चोरी, 100 बैटरी, तीन इन्वर्टर चोरी