जिला रसद अधिकारी कल्याण सहाय ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले में गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत रसद विभाग की टीम को जिला कलक्ट्रेट से कुछ दूरी पर स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद प्रवर्तन निरीक्षक गजेंद्र शर्मा के साथ रसद विभाग की टीम आशीर्वाद रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां रसद विभाग की टीम को 11 घरेलू और 10 व्यावसायिक सिलेंडर एक नली से जुड़े हुए मिले। जिस नली के जरिए रेस्टोरेंट की रसोई तक गैस सप्लाई की जा रही थी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मौके पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग मिलने पर उन्हें जब्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं।
होटल, रेस्टारेंट और ठेेले वाले कर रहे इस्तेमालशहर में होटल, रेस्टारेंट और ठेले इत्यादि अपने कामकाज में घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग कर रहे हैं। व्यवसायिक सिलेण्डर से सस्ता होने की वजह से यह घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते हैं। रसद विभाग की ओर से मॉनिटरिंग नहीं होने से होटल व रेस्टारेंट संचालक बिना किसी हिचक के इनका इस्तेमाल करते हैं।