पीडि़त युवक के भाई ने बदमाशों पर 75 हजार रुपए छीनकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में 5 नामजद सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त के भाई रामकेश पुत्र मुन्नालाल निवासी हन्नूकापुरा ने पुलिस में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात्रि साढे नौ बजे करीब बाइपास स्थित महाकालेश्वर ढाबे पर मेरा बड़ा भाई श्यामसुन्दर व ढाबे का स्टाफ ग्राहकों को खाना खिला रहा था। इसी दौरान करीब 20 व्यक्ति जो दो फोर व्हीलर व चार मोटरसाइकिल पर बैठकर होटल पर आए। जिनके हाथों में कट्टा, पिस्टल व लोहे की सरिया व धारदार हथियार थे। बदमाशों ने आते ही कट्टा व पिस्टल से फायरिंग करते हुए दहशत फैला दी।
बदमाशों ने होटल में घुसकर श्यामसुन्दर को पकडक़र लोहे के सरिया व धारदार हथियारों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में श्यामसुन्दर के सिर व हाथ पैरों सहित शरीर में गम्भीर चोटे आई हैं। बदमाशों ने होटल में रखे दो फ्रिज, प्लास्टिक कुर्सी-टेवल, चूल्हे, बर्तन सहित अन्य सामान की तोडफ़ोड़ करते हुए लूटपाट की। बदमाश गल्ले की पेटी से करीब 5 हजार रुपए और श्यामसुन्दर के पेंट की जेब से 70000 रुपए छीनकर ले गए। घायल युवक को बदमाशों में से हंसराम, मोहित, मोहनलाल पुत्रगण नामालूम जाति मीना नि. गांव बडागांव व छोटू पुत्र पप्पू, शेरा पुत्र भरोसी जाति मीना नि. गांव बडागांव इलाका थाना सरमथुरा को पहचान लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं घायल युवक का सामुदायिक अस्पताल सरमथुरा में उपचार किया जा रहा है।
बदमाशों ने 5 दिन पूर्व ढाबा बंद कराने की दी थी धमकी पीडि़त ढाबा संचालक रामकेश मीणा ने बताया कि बदमाशों ने 25 नबंवर की रात्रि को 12 बजे करीब ढाबे पर खाना खिलाने की जिद करते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गए थे। जबकि रात्रि को ढाबा बंद हो चुका था। बदमाशों ने होटल खोलने व खाना बनाने की जिद करने लगे। संचालक के ढाबा खोलने की मनाही करते ही बदमाशों ने दुकान में घुसकर भाई व स्टाफ को पकडक़र लात घुसा, लाठी से मारपीट करने लगे। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब तेरे होटल को नहीं चलने देगे।
रात्रि को बाइपास स्थित ढाबा पर मारपीट की वारदात हुई है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व बदमाश भाग गए थे। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
-अनूप चौधरी, थाना प्रभारी सरमथुरा