scriptDholpur Crime: पहले पत्नी और फिर पति ने की आत्महत्या, दो मासूम बच्चों की बिखर गई दुनिया | Dholpur Crime: Husband and wife died in Dholpur, two children became orphans | Patrika News
धौलपुर

Dholpur Crime: पहले पत्नी और फिर पति ने की आत्महत्या, दो मासूम बच्चों की बिखर गई दुनिया

परिजनों ने बताया कि बृजेश और भारती की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे, एक 2 साल का बेटा आदित्य और 8 महीने की बेटी नायरा है।

धौलपुरDec 02, 2024 / 02:50 pm

Rakesh Mishra

Dholpur Crime

File Photo

Dholpur Crime: धौलपुर के कंचनपुर थानांतर्गत ग्राम लखेपुरा में पत्नी की मौत के चार दिन उसके पति ने खुदकुशी कर ली। युवक का शव घर के पास पेड़ पर फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि युवक ने उसके ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित करने पर यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया।

संबंधित खबरें

धौलपुर पुलिस ने मृतक बृजेश के बड़े भाई प्रेमचंद की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। प्रेमचंद के मुताबिक मृतक बृजेश दिल्ली के पास पलवल में मार्बल टाइल्स का काम करता था। चार दिन पहले 26 नवंबर की रात को उसकी पत्नी भारती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उस समय बृजेश घर पर मौजूद नहीं था। भारती की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी थी।
भारती की मौत के बाद से ससुराल पक्ष लगातार बृजेश को फोन कर परेशान कर रहा था। ससुराल पक्ष के कुछ लोग गांव आकर बृजेश से मिले और 50 हजार रुपए की मांग की। रुपए नहीं देने पर जेल में डालने की धमकी दी। तनाव में आए बृजेश ने घर के पास एक पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने बताया कि बृजेश और भारती की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे, एक 2 साल का बेटा आदित्य और 8 महीने की बेटी नायरा है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। कंचनपुर थाना एएसआई होतम सिंह ने बताया कि मृतक बृजेश के भाई प्रेमचंद की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। इसमें ससुराल पक्ष पर पैसे मांगने और मानसिक प्रताडऩा का आरोप है। चार दिन पहले मृतक की पत्नी की मौत का मामला भी पुलिस की जांच में है

Hindi News / Dholpur / Dholpur Crime: पहले पत्नी और फिर पति ने की आत्महत्या, दो मासूम बच्चों की बिखर गई दुनिया

ट्रेंडिंग वीडियो