चार माह से जारी नहीं किया गया बजट
राज्य सरकार के भुगतान न करने के कारण पिछले चार माह से जिले के स्कूलों में बच्चों को पोषक आहार खिलाया जा है। स्कूलों में सूखा राशन तो भिजवा दिया जाता है, लेकिन रसोई का अन्य सामान खरीदने के लिए चार माह से बजट जारी नहीं किया गया। लेकिन शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह तक स्कूलों और बिना वेतन के काम कर रही 2400 महिला वर्करों का भुगतान कर दिया जाएगा। भुगतान करने के लिए भी शिक्षा विभाग ने भी तैयारियां पूर्ण कर ली है। सभी के बिल भी बनकर तैयार हो चुके हैं। बस इंतजार है तो कैडर लिमिट जारी होने का।Rajasthan News : एक भाई का बारहवां हुआ नहीं, दूसरी ओर छोटे भाई भी चल बसे, हर कोई है स्तब्ध
अंतिम चरण में भुगतान प्रक्रिया
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पोषक आहार और कुक महिला वर्करों के भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। शिक्षा विभाग ने भी स्कूलों के बिल तैयार कर पत्रावली कलक्टर ऑफिस पहुंचा दी गई है। तो वहीं आयुक्तालय से भी सेंशन निकाल दिया है। अब बस केवल एसएनए पोर्टल पर कैडर लिमिट जारी होने का इंतजार है। जो अगले 4-5 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद बिल आयुक्तालय भेजे जाएंगे। और उसके कुछ घंटों बाद ही सभी का बजट जारी कर दिया जाएगा।राजस्थान में 4052 पात्र छात्राओं को मिलेंगी स्कूटियां, विभागीय वेबसाइट में देखें अपना नाम
अगस्त से दिसबर तक का होगा भुगतान
जिले के राजकीय स्कूलों में पोषक आहार और महिला कुक कर्मियों का भुगतान पिछले 1 अगस्त से नहीं किया गया है। उन्हें अभी जुलाई तक का भुगतान मिल चुका है। रुपए नहीं मिलने स्कूलों सहित महिला कुक वर्करों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब शिक्षा विभाग कुछ दिनों में उनके भुगतान की बात कह रहा है। विभाग के अनुसार इन लोगों अगस्त माह से लेकर दिसबर तक का भुगतान किया जाएगा।World AIDS Day : राजस्थान में युवाओं को घेर रहा एड्स, बांसवाड़ा में करीब 2500 पंजीकृत
जिले के स्कूलों में 2400 महिला कुक वर्कर
जिले में राजकीय स्कूलों की संख्या 1170 हैं। इन स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के करीब पौन दो लाख विद्यार्थियों के लिए मिड-डे मील तैयार किया जाता है। जिसमें प्राइमरी स्कूलों और अपर प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। इसमें पहली से पांचवीं कक्षा तक के प्रत्येक बच्चे पर रोजाना मिड-डे मील के तहत जहां 5.45 रुपए खर्च होते हैं वहीं अपर प्राइमरी के विद्यार्थी पर यह खर्च बढ़कर 8.17 रुपए तक पहुंच जाता है। जिले के इन स्कूलों में 2400 महिला कुक वर्कर हैं जो बच्चों के लिए पोषक आहार बनाकर तैयार करती है।Weather Update : राजस्थान में इस दिन से पलट सकता है मौसम, 1-2-3-4 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम, जानें
जिले में एक नजर
जिले में स्कूलों की संख्या – 1170राजकीय स्कूलों में लगभग बच्चे – 1.80 लाख
प्राइमरी के विद्यार्थियों पर खर्च – 5.45 रुपए
अपर प्राइमरी विद्यार्थियों पर – 8.17 रुपए
मिड डे मील वर्कर्स जिले में – 2400
सबका भुगतान हो जाएगा जारी
स्कूलों के पोषक आहार भुगतान और महिला कुक कर्मियों के वेतन का मामला अंतिम दौर में है। बस अब एसएनए पोर्टल पर कैडर लिमिट आने का इंतजार है। जिसके बाद सबका भुगतान जारी हो जाएगा।राजेश कुमार, डीईओ एलिमेंट्री