scriptस्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन | Protest at the Collectorate demanding transfer and promotion | Patrika News
धौलपुर

स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों के न्यायपूर्ण स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आह्वन पर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

धौलपुरNov 27, 2024 / 06:04 pm

Naresh

स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन Protest at Collectorate demanding transfer and promotion
शिक्षक संघ (शेखावत) ने मुख्यमंत्री के नाम कलक्ट्रेट को दिया ज्ञापन

धौलपुर. शिक्षकों के न्यायपूर्ण स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आह्वन पर शिक्षकों ने कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
ज्ञापन से पूर्व संगठन के प्रदेश मंत्री स्व. श्रवण पुरोहित के असामयिक निधन पर शोक सभा आयोजित की तथा दिवंगत साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला मंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि प्रदेश में शैक्षिक ढाँचे की मज़बूत कड़ी व सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा संवर्ग पिछले 6 वर्ष से स्थानांतरण का इंतज़ार कर रहा है। इस दौर में सभी संवर्गों के स्थानांतरण किए गए लेकिन थर्ड ग्रेड शिक्षकों के नहीं, सरकार के इस सौतेले व्यवहार के कारण शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
विरोध प्रदर्शन और शोकसभा में संरक्षक रामगोविंद शर्मा, जिलाध्यक्ष विशाल गिरी, जिलामंत्री बृजमोहन शर्मा, अविनाश अग्रवाल, श्यामवरन कांसल, शिक्षा कुमारी, मोनिका कुमारी, सुमन, वीनेश, प्रियंका प्रकाश, चन्द्रकान्ता, दाऊदयाल शर्मा, अरुण कुमार शर्मा, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, अभिषेक शर्मा, रहीस फरुकी, राशिक वेग, विक्रम सिंह शेखावत, बच्चू सिंह कुशवाहा, जावेद, कृष्ण कुमार यादव सहित तमाम शिक्षक शामिल हुए।

Hindi News / Dholpur / स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग को लेकर कलक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो