यादव महासभा ने अलवर सांसद योगी का किया स्वागत अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी के धौलपुर आने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह व जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा का भी स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम ग्राम पुरानी छावनी में अखिल भारतीय यादव महासभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री रमेश बाबू यादव के निवास पर हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिशपाल सिंह यादव एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीतू यादव धौलपुर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, धौलपुर शहर अध्यक्ष सुल्तान सिंह यादव, जिला मंत्री बबलू यादव, शहर महामंत्री प्रेम शंकर यादव, कुलदीप यादव, अजय यादव, राजकुमार यादव, रणवीर यादव, महेश यादव, बहादुर यादव, सोनू यादव, अमित यादव, सोमवीर यादव आदि मौजूद थे।