scriptबॉर्डर पर पहुंचे ग्रामीण, बीसूका उपाध्यक्ष से की चंबल पानी उपलब्ध कराने की मांग | demanded from the Vice President of Bisuka to provide Chambal water | Patrika News
धौलपुर

बॉर्डर पर पहुंचे ग्रामीण, बीसूका उपाध्यक्ष से की चंबल पानी उपलब्ध कराने की मांग

जयपुर से धौलपुर दौरे पर जाते समय बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान सिंह का यहां कैंथरी पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सरपंच अजय कांत शर्मा की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।

धौलपुरAug 28, 2022 / 07:54 pm

rohit sharma

बॉर्डर पर पहुंचे ग्रामीण, बीसूका उपाध्यक्ष से की चंबल पानी उपलब्ध कराने की मांग

बॉर्डर पर पहुंचे ग्रामीण, बीसूका उपाध्यक्ष से की चंबल पानी उपलब्ध कराने की मांग

धौलपुर. जयपुर से धौलपुर दौरे पर जाते समय बीसूका उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान सिंह का यहां कैंथरी पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सरपंच अजय कांत शर्मा की ओर से चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बीसूका उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। ग्रामीणों ने लावारिस गोवंश से आएदिन हो रहे हादसे और किसानों की फसलों में नुकसान को लेकर जानकारी दी। वहीं, कुछ लोगों ने आवास योजना के तहत पट्टे दिलाए जाने की रखी। वहीं, ग्रामीणों ने क्षेत्र के 42 गांवों को घर-घर पानी उपलब्ध करवाने की चंबल लिफ्ट परियोजना दशकों बाद भी पूरी नहीं होने की बात कही। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह बहुद्देशीय योजना है। इसमें राज्य के अलावा केंद्र सरकार से भी बजट मिलता है। बैठक में इस विषय पर समीक्षा करेंगे और शीघ्र ही जल जीवन मिशन योजना के तहत घर-घर पानी उपलब्ध करवाने का कार्य पूरा कराया जाएगा। उन्होंने पत्रकार वार्ता में छात्र संघ चुनाव के परिणाम पर कहा कि एनएसयूआई के सिंबल पर चुनाव नहीं जीत ना निश्चित तौर पर सोचने की बात है। इस पर संगठन के लीडरों से अमल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्मल चौधरी व निहारिका खुद एनएसयूआई के हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया यह बात अलग है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से राजस्थान की विधानसभा और लोकसभा की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यादव महासभा ने अलवर सांसद योगी का किया स्वागत

अखिल भारतीय यादव महासभा के बैनर तले अलवर सांसद महंत बालक नाथ योगी के धौलपुर आने पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जवाहर सिंह व जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा का भी स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम ग्राम पुरानी छावनी में अखिल भारतीय यादव महासभा राजस्थान के प्रदेश मंत्री रमेश बाबू यादव के निवास पर हुआ। कार्यक्रम में अखिल भारतीय यादव महासभा के प्रदेशाध्यक्ष शिशपाल सिंह यादव एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीतू यादव धौलपुर, जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव, धौलपुर शहर अध्यक्ष सुल्तान सिंह यादव, जिला मंत्री बबलू यादव, शहर महामंत्री प्रेम शंकर यादव, कुलदीप यादव, अजय यादव, राजकुमार यादव, रणवीर यादव, महेश यादव, बहादुर यादव, सोनू यादव, अमित यादव, सोमवीर यादव आदि मौजूद थे।

Hindi News / Dholpur / बॉर्डर पर पहुंचे ग्रामीण, बीसूका उपाध्यक्ष से की चंबल पानी उपलब्ध कराने की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो