scriptशारदीय नवरात्रि, 2018 – आश्विन मास की इस तिथि को विराजमान होगीं सिंहवाहिनी माँ दुर्गा | shardiya navratri 2018 kalash sthapana time | Patrika News
धर्म-कर्म

शारदीय नवरात्रि, 2018 – आश्विन मास की इस तिथि को विराजमान होगीं सिंहवाहिनी माँ दुर्गा

शारदीय नवरात्रि, 2018 – आश्विन मास की इस तिथि को विराजमान होगीं सिंहवाहिनी माँ दुर्गा

Sep 20, 2018 / 04:49 pm

Shyam

navratri 2018

शारदीय नवरात्रि, 2018 – आश्विन मास की इस तिथि को विराजमान होगीं सिंहवाहिनी माँ दुर्गा

शारदीय नवरात्रि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर पूरे नौ दिनों तक माता भक्तों का उद्धार करने के लिए आती हैं, इस पर्व को पूरे हिन्दूस्तान को कोने कोने में बहुत ही श्रद्धा समर्पन के साथ मनाई जाती है । वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि मनाई जाती है जिनमें से दो मुख्य रूप से और दो गुप्त रूप से मनाई जाती है । लेकिन हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व माना जाता है इस नवरात्री में माँ दुर्गा भवानी की विशेष पूजा आराधना की जाती हैं । शरद ऋतु की इस नवरात्रि को माँ दुर्गा की असुरों पर विजय के रूप में मनाया जाता है, इसलिए नौ दिनों तक माँ दुर्गा के नौ स्वरुपों की पूजा की जाती हैं ।


इस बार सन 2018 में शारदीय नवरात्रि का शुभ पर्व 10 अक्टूबर 2018, दिन बुधवार प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर 18 अक्टूबर 2018, दिन गुरुवार को नौवमी तिथि को समापन होगा । कुछ लोग दशमी तिथि यानी की दसवें दिन भी समापन करते हैं । जाने किस दिन माता के किस स्वरूप की पूजा उपासना करने से माता की कृपा मिलेगी । आश्विन नवरात्रि को महानवरात्रि भी कहा जाता है क्योंकि यह नवरात्रि दशहरे के ठीक पहले मनाई जाती है जिसके दसवें दिन असत्य पर सत्य की विजय, विजया दशमी दशहरा के रूप मेंमनाया जाता है ।

 

1- 10 अक्टूबर 2018, बुधवार
शारदीय नवरात्रि का पहला दिन – प्रतिपदा, द्वितीय घटस्थापना (कलश स्थापना), पहले दिन, प्रतिपदा और द्वितीया तिथि एक साथ होने के कारण इस दिन – माँ शैलपुत्री पूजा और माँ ब्रह्मचारिणी पूजा की पूजा की जायेगी ।

2- 11 अक्टूबर 2018, गुरुवार
शारदीय नवरात्रि के दूसरा दिन तृतीया तिथि को माँ चंद्रघंटा की पूजा की जायेगी ।

 

3- 12 अक्टूबर 2018, शुक्रवार
शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन चतुर्थी तिथि को माँ कुष्मांडा की पूजा की जायेगी ।

4- 13 अक्टूबर 2018, शनिवार
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन पंचमी तिथि को माँ स्कंदमाता की पूजा की जायेगी ।

 

5- 14 अक्टूबर 2018, रविवार
शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन, पंचमी तिथि को माँ सरस्वती का पूजन किया जायेगा ।

6- 15 अक्टूबर 2018, सोमवार
शारदीय नवरात्रि के छठवें दिन षष्ठी तिथि को माँ कात्यायनी की जायेगी ।

 

7- 16 अक्टूबर 2018 2018, मंगलवार
शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन सप्तमी तिथि को माँ कालरात्रि की पूजा की जायेगी ।

8- 17 अक्टूबर 2018, बुधवार
शारदीय नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी तिथि को दुर्गा अष्टमी महागौरी माता की पूजा होगी ।

 

9- 18 अक्टूबर 2018, गुरुवार
शारदीय नवरात्रि के नवमें दिन, नवमी तिथि को माँ सिद्धदात्री की आयुध पूजा, नवमी हवन, नवरात्रि पारण आदि संपन्न होगा । घट विसर्जन भी इसी दिन किया जा सकता हैं ।

10- 19 अक्टूबर 2018, शुक्रवार
शारदीय नवरात्रि के दसवें दिन दशमी तिथि को माँ दुर्गा जी की विदाई एवं विसर्जन किया जायेगा ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शारदीय नवरात्रि, 2018 – आश्विन मास की इस तिथि को विराजमान होगीं सिंहवाहिनी माँ दुर्गा

ट्रेंडिंग वीडियो