scriptJammu-Kashmir: आतंकवादी हमले से फिर दहली घाटी, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, उरी में एक आतंकी को किया ढेर | Jammu-Kashmir: Six people including a doctor killed in terrorist attack, one terrorist killed in Uri | Patrika News
राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: आतंकवादी हमले से फिर दहली घाटी, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, उरी में एक आतंकी को किया ढेर

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में रविवार को एक आतंकवादी मारा गया।

जम्मूOct 21, 2024 / 11:02 am

Shaitan Prajapat

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकी हमला हो गया। इस हादसे में एक डॉक्टर सहित सात लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हो गए है। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मजदूरों के मारे जाने की पुष्टि की। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इलाके में पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, सुरक्षा बलों ने रविवार दोपहर ही उरी में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया था। मगर, ये कामयाबी ज्यादा देर नहीं टिक सकी।

मृतकों की इस प्रकार हुई पहचान

  1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
  2. डॉ. शाहनवाज
  3. अनिल कुमार शुक्ला
  4. फहीम नजीर
  5. शशि अबरोल
  6. मोहम्मद हनीफ
  7. कलीम

ये लोग हुए घायल

वहीं इस हादसे में इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर), मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर), मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग, इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा, जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ गंभीर रूप से घायल हो गए है।

उरी में एक आतंकवादी को मार गिराया, भारी मात्रा में हथियार जब्त

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान में रविवार को एक आतंकवादी मारा गया। सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा कि संयुक्त दल ने भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया तथा घटनास्थल से एक एके राइफल, दो एके मैगजीन, एके के 57 कारतूस, दो पिस्तौल, तीन पिस्तौल मैगजीन और अन्य युद्ध संबंधी सामान बरामद किया।

तलाशी अभियान जारी

चिनार कोर ने कहा, इलाके में तलाशी अभियान और कार्रवाई जारी है। इससे पहले सेना ने कहा था कि संभावित घुसपैठ के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर उरी में नियंत्रण रेखा पर संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था। सेना ने कहा, सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी तथा उन्हें चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सतर्क सैनिकों ने भी प्रभावी गोलीबारी कर जवाब दिया।
यह भी पढ़ें

Lawrence Bishnoi को Salman Khan ने दी बड़ी चुनौती, ‘माना आप बहुत ताकतवर हो लेकिन क्या अपने लोगों को…’


शांति भंग करने के लिए घुसपैठ की कोशिश

एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी केंद्र शासित प्रदेश में पिछले कुछ समय से शांति भंग करने के लिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। हाल के महीनों में आतंकवादियों, खास तौर पर कट्टर विदेशी भाड़े के आतंकवादियों, ने जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, उधमपुर और रियासी में सेना, अन्य सुरक्षा बलों और आम लोगों पर कई गुरिल्ला हमले किए हैं।

घने जंगलों में घात लगाकर हमला कर रहे आतंकवादी

इन जिलों के घने जंगलों में आतंकवादियों को घात लगाकर हमला करने और फिर दुर्गम जंगलों में छिपने से रोकने के लिए पैरा कमांडो बल और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित चार हजार से अधिक प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए गए हैं। इन पहाड़ी जिलों में सेना और सीआरपीएफ की तैनाती के अलावा पुलिस ने ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) को ऑटोमेटिक हथियार भी जारी किए हैं।

बीते दिनों बिहार निवासी की हुई थी हत्या

वीडीसी नागरिकों के समूह हैं जिन्हें जम्मू संभाग के दूरदराज, दुर्गम क्षेत्रों में अपने गांवों और परिवारों की आतंकवादियों से रक्षा करने के लिए हथियार चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। आतंकवादियों ने गुरुवार को घाटी के शोपियां जिले के जैनपोरा इलाके में अशोक चौहान नामक एक गैर-स्थानीय बिहार निवासी की हत्या कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित सभी ने इस हमले की व्यापक निंदा की है।

Hindi News / National News / Jammu-Kashmir: आतंकवादी हमले से फिर दहली घाटी, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, उरी में एक आतंकी को किया ढेर

ट्रेंडिंग वीडियो