scriptराजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, CM से लगाई गुहार | Rajasthan government employees made this demand regarding salary before Diwali | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, CM से लगाई गुहार

राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले भजनलाल सरकार के सामने वेतन को लेकर मांग रखी है।

जयपुरOct 21, 2024 / 07:34 am

Lokendra Sainger

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पूर्व जारी करने की सरकार से मांग करी है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सभी कर्मचारियों भी आम लोगों की तरह विशेष खरीददारी करते हैं जिसके लिए समय पर वेतन मिलना आवश्यक हो जाता हैं। इससे कि कर्मचारी व उसका परिवार खुशी से त्यौहार मना सकता हैं। इस बार दीपावली चूंकि माह के अंतिम दिनांक को है अतः सरकार से आग्रह है कि शिक्षकों को वेतन दीपावली पूर्व जारी करें।
प्रदेश प्रवक्ता मुकेश मीणा ने बताया कि जिस तरह अन्य विभागों के कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस व वेतन भुगतान समय पर जारी करते हैं, इसी तरह शिक्षकों की भी मांग पूरी की जाए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिला एक और तोहफा

सरकार ने दिया था बोनस

वहीं, दिवाली के अवसर पर भजनलाल सरकार ने राजस्थान के कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर बोनस देने का आदेश जारी किये थे। जिसके तहत बोनस के रूप में प्रत्येक कर्मचारी को अधिकतम 6774 रुपए मिलेंगे। इसका राज्य सरकार के 6 लाख कर्मचारियों के साथ ही पंचायत समिति व जिला परिषद कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों को 20 अक्टूबर तक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों ने दिवाली से पहले रखी ये मांग, CM से लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो