Saptahik Upay: नए सप्ताह में मेष से मीन तक करें यह उपाय, किस्मत देने लगेगी साथ
Saptahik Upay: ज्योतिषियों के अनुसार गुरु पूर्णिमा से शुरू हो रहे जुलाई के नए सप्ताह में भाग्य का अधिक साथ पाने और रूठे भाग्य को मनाने के लिए सभी लोगों को 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच यह राशि अनुसार उपाय करना चाहिए। आइये पढ़ें वो उपाय (rashi anusar upay) …
Saptahik Upay: जुलाई का नया सप्ताह बेहद खास है। इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा से हो रही है, साथ ही दो दिन पहले ही ग्रहों के राजकुमार बुध ने सिंह राशि में प्रवेश किया है। इसके अलावा मंगल, सूर्य, शुक्र की ऐसी स्थिति है कि किसी को लाभ होगा तो किसी को कुछ परेशानी। लेकिन मेष से मीन राशि वाले व्यक्ति 21 जुलाई से 27 जुलाई के बीच राशि अनुसार ये उपाय करें तो उन्हें राहत मिलेगी (rashi anusar upay) ।
21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में मेष राशि वालों को व्यवसाय में अपना हिसाब-किताब पारदर्शी रखने की जरूरत पड़ेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति के जरिये नए सप्ताह में आपको बड़ा लाभ मिल सकता है। हालांकि सप्ताह की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहेगी। इस सप्ताह में मेष राशि वालों को रोज शिवलिंग पर जल चढ़ाना होगा।
वृषभ राशि
जुलाई के नए सप्ताह में वृषभ राशि वालों का विनम्र रवैया उनकी ताकत बनेगा। आपके मितभाषी रवैये के कारण आपको शानदार लाभ मिलेगा। करियर में नये अवसर मिलेंगे, अटका हुआ धन आपको वापस मिल सकता है। लेकिन शनिवार को सावधान रहना होगा, प्रतिदिन ‘रुद्राष्टक’ का पाठ शुभ फलदायक होगा।
नए सप्ताह में मिथुन राशि वालों को ईमेल और फोन कॉल के माध्यम से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। युवा लोगों को नई नौकरी के लिए इंटरव्यू का मौका मिल सकता है। रविवार,सोमवार और बुधवार को आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए। शिवजी को रोज 7 बेलपत्र और धतूरा चढ़ाएं।
कर्क राशि
रविवार से शनिवार का नया सप्ताह कर्क राशि वालों के लिए भाग्यशाली है। अगले 7 दिन आपको मानसिक रूप से सुकून देंगे, जो भी काम शुरू करेंगे उसमें सफलता पाएंगे। बुधवार और गुरुवार का दिन शुभ नहीं रहेगा। श्री हनुमान जी के मंदिर में लाल लंगोट और सिंदूर चढ़ाएं।
सिंह राशि वालों के लिए नए हफ्ते का मध्य भाग विशेष रूप से शुभ रहेगा। कर्मचारी वर्ग आपके प्रति निष्ठावान रहेगा। कारोबारी ग्राहकों को रिझाने के लिए नई-नई तकनीक का प्रयोग करेंगे। सप्ताह की शुरुआत काफी धीमी रहेगी। पानी में गंगाजल की एक बूंद और दो-चार दाने तिल डालकर नहाएं।
कन्या राशि
नए सप्ताह में पैतृक व्यवसाय से अलग दूसरा व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकते हैं। गूढ़ विषयों और दर्शन आदि के अध्ययन में रूचि बढ़ेगी। ग्रहों की स्थितियां नौकरी बदलने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। मंगलवार और बुधवार को आपके काम बिगड़ सकते हैं। नए सप्ताह में सूर्य को रोज अर्घ्य दें।
विदेशी नागरिकता के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती हैं। प्रतियोगी परीक्षा में आपको उल्लेखनीय सफलता मिल सकती है। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए विशेष शुभदायक रहेगी। भविष्य को सुधारने के लिये यत्न करने होंगे। विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें।
नए सप्ताह में आपका व्यवसाय काफी अच्छा चलेगा। विचारशीलता का लाभ उठा पाएंगे। वृश्चिक राशि वालों की मेहनत रंग लाएगी। कारोबार में आपको बिना वजह धन नहीं खर्च करना चाहिए। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा धैर्य बनाए रखना होगा। रुद्राक्ष की माला से ॐ नमः शिवाय का जप करें।
धनु राशि
आपकी लोकप्रियता और मार्केटिंग तकनीक में शानदार लाभ मिलेगा। कुछ बड़े और ठोस निर्णय आपको निर्णय लेने पड़ेंगे। धन आगमन के नए स्रोत विकसित होंगे। आपको कुछ उपहार भी आपको मिल सकते हैं। शंकालु प्रवृत्ति के कारण जीवनसाथी आपसे नाखुश हो सकता है। गरीबों को भोजन दान करें। शिवलिंग पर तिल मिश्रित जल अर्पित करें।
मकर राशि वालों का कार्यक्षेत्र में दबदबा बढ़ेगा। व्यवसाय में अप्रत्याशित लाभ मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जॉब में आपके अधिकार बढ़ेंगे। मंगलवार और बुधवार का दिन थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। गाय को हरी घास खिलाने से लाभ होगा।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई के सप्ताह में परिस्थितियों का सही तरह से आकलन करना उचित होगा। बौद्धिक सूझबूझ में वृद्धि होगी। संपत्ति में वृद्धि होगी। सरकारी कार्यों में आपको बहुत अच्छा लाभ मिलेगा। अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। कठोर शब्दों का प्रयोग न करें। काम का बोझ बहुत ज्यादा रहेगा। रविवार और शनिवार के दिन थोड़े हानिकारक रहेंगे। हनुमान चालीसा और बजरंगबाण का पाठ करें।
मीन राशि
अपनी बौद्धिक क्षमताओं को विस्तार देने का प्रयास करेंगे। नया व्यवसाय आप शुरू कर सकते हैं। किसी महत्वपूर्ण निर्णय को लेने में आपको आसानी होगी। मीन राशि वालों का कार्यक्षेत्र में प्रदर्शन शानदार रहेगा। स्वजनों से मतभेद हो सकते हैं। ससुराल पक्ष की आपको चिंता रहेगी। उलझनों को सुलझाने में आपको आसानी होगी। प्रतिदिन शिव जी की कपूर से आरती करें।