scriptपितृ पक्ष में इसलिए जरूरी होता हैं श्राद्ध कर्म करना | pitru paksha puja vidhi in hindi | Patrika News
धर्म-कर्म

पितृ पक्ष में इसलिए जरूरी होता हैं श्राद्ध कर्म करना

पितृ पक्ष में इसलिए जरूरी होता हैं श्राद्ध कर्म करना

Sep 25, 2018 / 02:25 pm

Shyam

pitru paksha

पितृ पक्ष में इसलिए जरूरी होता श्राद्ध कर्म करना

हिन्दू धर्म में मृत्यु के बाद श्राद्ध करना बेहद जरूरी माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार अगर किसी मनुष्य का विधिपूर्वक श्राद्ध और तर्पण करने ना किया जाए तो उसे इस लोक से मुक्ति नहीं मिलती और वह भूत के रूप में इस संसार में ही रह जाता है । इसलिए हमारे ऋषियों ने पित्रों की मुक्ति के लिए श्राद्ध कर्म करने का विधान बनाया हैं, जिसे करने से अतृप्त पित्रों की आत्माओं को शांति और मुक्ति की प्राप्ति हो जाती हैं ।

 

पितृ पक्ष का महत्त्व
ब्रह्म वैवर्त पुराण के अनुसार देवताओं को प्रसन्न करने से पहले मनुष्य को अपने पितरों यानि पूर्वजों को प्रसन्न करना चाहिए। हिन्दू ज्योतिष के अनुसार भी पितृ दोष को सबसे जटिल कुंडली दोषों में से एक माना जाता है। पितरों की शांति के लिए हर वर्ष भाद्रपद शुक्ल पूर्णिमा से आश्विन कृष्ण अमावस्या तक के काल को पितृ पक्ष श्राद्ध होते हैं। मान्यता है कि इस दौरान कुछ समय के लिए यमराज पितरों को आजाद कर देते हैं ताकि वह अपने परिजनों से श्राद्ध ग्रहण कर सकें ।

 

श्राद्ध कर्म
ब्रह्म पुराण के अनुसार जो भी वस्तु उचित काल या स्थान पर पितरों के नाम उचित विधि द्वारा ब्राह्मणों को श्रद्धापूर्वक दिया जाए वह श्राद्ध कहलाता है। श्राद्ध के माध्यम से पितरों को तृप्ति के लिए भोजन पहुंचाया जाता है। पिण्ड रूप में पितरों को दिया गया भोजन श्राद्ध का अहम हिस्सा होता है ।

 

श्राद्ध देना इसलिए जरूरी है
मान्यता है कि अगर पितर रुष्ट हो जाए तो मनुष्य को जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पितरों की अशांति के कारण धन हानि और संतान पक्ष से समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है । संतान-हीनता के मामलों में ज्योतिषी पितृ दोष को अवश्य देखते हैं । ऐसे लोगों को पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध अवश्य करना चाहिए ।

 

इसलिए दिया जाता है श्राद्ध में..
श्राद्ध में तिल, चावल, जौ आदि को अधिक महत्त्व दिया जाता है। साथ ही पुराणों में इस बात का भी जिक्र है कि श्राद्ध का अधिकार केवल योग्य ब्राह्मणों को है । श्राद्ध में तिल और कुशा का सर्वाधिक महत्त्व होता है। श्राद्ध में पितरों को अर्पित किए जाने वाले भोज्य पदार्थ को पिंडी रूप में अर्पित करना चाहिए। श्राद्ध का अधिकार पुत्र, भाई, पौत्र, प्रपौत्र समेत महिलाओं को भी होता है ।

 

श्राद्ध में कौओं का महत्त्व
कौए को पितरों का रूप माना जाता है । मान्यता है कि श्राद्ध ग्रहण करने के लिए हमारे पितर कौए का रूप धारण कर नियत तिथि पर दोपहर के समय हमारे घर आते हैं । अगर उन्हें श्राद्ध नहीं मिलता तो वह रुष्ट हो जाते हैं । इस कारण श्राद्ध का प्रथम अंश कौओं को दिया जाता है ।

 

श्राद्ध के नियम
– दूसरे के घर रहकर श्राद्ध न करें । मज़बूरी हो तो किराया देकर निवास करें ।
– वन, पर्वत, पुण्यतीर्थ और मंदिर दूसरे की भूमि नहीं इसलिये यहां श्राद्ध करें ।
– श्राद्ध में कुशा के प्रयोग से, श्राद्ध राक्षसों की दृष्टि से बच जाता है ।
– तुलसी चढ़ाकर पिंड की पूजा करने से पितृ प्रलयकाल तक प्रसन्न रहते हैं ।
– तुलसी चढ़ाने से पितृ, गरूड़ पर सवार होकर विष्णु लोक चले जाते हैं ।

 

इन तारीखों में करना चाहिए श्राद्ध
सरल शब्दों में समझा जाए तो श्राद्ध दिवंगत परिजनों को उनकी मृत्यु की तिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किया जाना है । अगर किसी परिजन की मृत्यु प्रतिपदा को हुई हो तो उनका श्राद्ध प्रतिपदा के दिन ही किया जाता है। इसी प्रकार अन्य दिनों में भी ऐसा ही किया जाता है । इस विषय में कुछ विशेष मान्यता भी है जो निम्न हैं ।
1- पिता का श्राद्ध अष्टमी के दिन और माता का नवमी के दिन किया जाता है ।
2- जिन परिजनों की अकाल मृत्यु हुई जो यानि किसी दुर्घटना या आत्महत्या के कारण हुई हो उनका श्राद्ध चतुर्दशी के दिन किया जाता है ।
3- साधु और संन्यासियों का श्राद्ध द्वाद्वशी के दिन किया जाता है ।
4- जिन पितरों के मरने की तिथि याद नहीं है, उनका श्राद्ध अमावस्या के दिन किया जाता है। इस दिन को सर्व पितृ श्राद्ध कहा जाता है ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / पितृ पक्ष में इसलिए जरूरी होता हैं श्राद्ध कर्म करना

ट्रेंडिंग वीडियो