scriptहिन्दुस्तान का एक ऐसा गांव जहां नहीं है हनुमान जी का एक भी मंदिर | no any temple of hanuman in dronagiri | Patrika News
धर्म-कर्म

हिन्दुस्तान का एक ऐसा गांव जहां नहीं है हनुमान जी का एक भी मंदिर

हिन्दुस्तान का एक ऐसा गांव जहां नहीं है हनुमान जी का एक भी मंदिर

May 20, 2019 / 05:41 pm

Pawan Tiwari

Hanuman

हिन्दुस्तान का एक ऐसा गांव जहां नहीं है हनुमान जी का एक भी मंदिर

हिन्दुस्तान में ऐसा कोई भी गांव नहीं होगा, जहां हनुमान जी का मंदिर न हो। लेकिन आज हम आपको ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं कि जहां हनुमान जी का एक भी मंदिर नहीं हैं। अब यह जानकर आप हैरान हो गए होंगे कि आखिर वह कौन सा गांव है जहां हनुमान जी का एक भी मंदिर नहीं है। तो आइये जानते हैं कौन सा ऐसा गांव है जहां हनुमान जी का मंदिर नहीं है।
दरअसल, यह गांव उत्तराखंड के सीमांत जनपद के जोशीमठ प्रखंड में स्थित है। प्राचीन काल से ही द्रोणगिरी गांव के लोग भगवान हनुमान से नाराज हैं। यही कारण है कि इस गांव में हनुमान जी का एक भी मंदिर नहीं हैं। गांव के लोगों का नाराज होने के पीछे वजह भी है।
Hanuman
बात त्रेतायुग की है जब राम और रावण में युद्ध चल रहा था, तब रावण पुत्र मेघनाथ ने अपने ब्रह्मास्त्र से लक्ष्मण पर वार कर दिया, जिस कारण लक्ष्मण जी मूर्क्षित हो गए। उस वक्त भगवान हनुमान ने बताया कि लक्ष्मण जी को सिर्फ सुषेन वैद्य ही ठीक कर सकते हैं। भगवान राम के अज्ञा पर हनुमान जी ने सुषेन वैद्य को लेकर आए। इसके बाद सुषेन वैद्य ने लक्ष्मण की दशा देखकर कहा कि लक्ष्मण को ठीक करने के लिए संजीवनी बूटी चाहिए।
Hanuman
इसके बाद हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने के लिए द्रोणगिरी पर्वत पर जाते हैं लेकिन संजीवनी बूटी की पहचान नहीं होने के कारण हनुमान जी उस पर्वत को ही उठाकर लेते आते हैं। यही कारण है कि द्रोणगिरी गांव के लोग आज भी हनुमान जी से नाराज हैं। इस गांव में आज भी भगवान हनुमान की पूजा करना वर्जित है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / हिन्दुस्तान का एक ऐसा गांव जहां नहीं है हनुमान जी का एक भी मंदिर

ट्रेंडिंग वीडियो