मां लक्ष्मी की महिमा मां लक्ष्मी धन और संपत्ति की देवी हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माता लक्ष्मी का जन्म समुद्र से हुआ है और इन्होंने भगवान विष्णु से विवाह किया। कहा जाता है कि इनकी पूजा से धन और वैभव भी मिलता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी का संबंध शुक्र ग्रह से भी है।
माता लक्ष्मी के पूजन से फायदा मान्यता के अनुसार, माता लक्ष्मी की पूजन से केवल धन ही नहीं, बल्कि नाम, यश भी मिलता है। इनकी उपासना से दाम्पत्य जीवन भी बेहतर होता है। कहा जाता है कि मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा की जाए तो धन की समस्या खत्म हो जाती है।
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन माना जाता है। अगर इस दिन आप मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो सफेद या गुलाबी वस्त्र पहनकर ही करें। मान्यताओं के अनुसार देखा जाए तो मां लक्ष्मी की पूजा का उत्तम समय मध्य रात्रि होता है।