scriptसावन के पहले ही दिन 2 घंटे देरी से होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती, भक्तों को करना होगा इंतजार | lunar eclipse impact : maha kaal bhasm aarti will be late | Patrika News
धर्म-कर्म

सावन के पहले ही दिन 2 घंटे देरी से होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती, भक्तों को करना होगा इंतजार

maha kaal bhasm aarti : सावन के पहले ही दिन 2 घंटे देरी से होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती

Jul 16, 2019 / 02:56 pm

Shyam

bhasma aarti in sawan

चंद्रग्रहण का असर, सावन के पहले ही दिन 2 घंटे देरी से होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती, पढ़ें पूरी खबर

आज आषाढ़ी मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर मंगलवार की मध्य रात्रि में चंद्रग्रहण लगने वाला है। चंद्रग्रहण के दौरान कोई भी शुभ करने की शास्त्रोंक्त मनाही है। इसलिए ग्रहण काल में स्थुल रूप से मंदिरों में और घरों में भी पूजा-पाठ आदि कर्म नहीं किए जाते। ग्रहण के समय भगवान के नाम और मंत्र का मानसिक रूप से जप करना चाहिए।

bhasma aarti in sawan

सावन मास के पहले ही दिन ग्रहण के कारण उज्जैन के बाबा महाकाल की आरती पर भी पड़ रहा है, जिसके कारण नियमित समय पर होने वाली भस्म आरती 2 घंटे की देरी से होगी। महाकाल मंदिर के अलावा भी अन्य सभी देवालयों, मंदिरों में भी देरी से ही पूजा पाठ का क्रम पूरा होगा।

bhasma aarti in sawan

उज्जैन के राजा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में बुधवार तड़के सावन मास के पहले ही दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती च्रंदग्रहण के कारण करीब 2 घंटे देरी से होगी। वैसे तो हर रोज सूर्योदय से पूर्व ही लगभग 3 बजकर 30 मिनट पर होती है, लेकिन चंद्रग्रहण के कारण 2 घटें बाद सुबह करीब 5 बजे भस्म आरती होगी।

bhasma aarti in sawan

सामान्य दिनों की अपेक्षा सावन के महीने में महाकाल मंदिर के द्वार रात्रि 3 बजे खुलते हैं और उसके बाद बाबा महाकाल की विशेष भस्म की जाती है। बुधवार सुबह चंद्रग्रहण का सूतक तड़के 4 बजकर 30 पर होगा और शुद्धिकरण के बाद आरती होगी।

bhasma aarti in sawan

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रशासन के अनुसार चंद्रग्रहण के बाद पूरे मंदिर परिसर एवं गर्भ ग्रह को धोकर शुद्ध किया जाएगा और उसके बाद ही महाकाल गर्भगृह के द्वार खुलेंगे। भगवान महाकाल को भी शुद्धजल, गंगाजल एवं क्षिप्रा जल से स्नान कराने के बाद ही भस्म आरती की जायेगी।

bhasma aarti in sawan

इसलिए भगवान महाकाल के दर्शन सावन मास के पहले ही देर थोड़ी देरी से होंगे। साथ ही दर्शन करने वाले श्रद्धालु भक्तों को भी बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए ग्रहण का सूतक समाप्त होने के बाद शुद्ध स्नान करके ही मंदिर में प्रवेश करना होगा।

bhasma aarti in sawan

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / सावन के पहले ही दिन 2 घंटे देरी से होगी बाबा महाकाल की भस्म आरती, भक्तों को करना होगा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो