scriptव्यापार में सफलता के चमत्कारी उपाय, तेजी से बढ़ने लगेगा कारोबार | karobar badhane ke achuk upay | Patrika News
धर्म-कर्म

व्यापार में सफलता के चमत्कारी उपाय, तेजी से बढ़ने लगेगा कारोबार

व्यापार में सफलता के चमत्कारी उपाय, तेजी से बढ़ने लगेगा कारोबार

Mar 05, 2019 / 03:58 pm

Shyam

astro

व्यापार में सफलता के चमत्कारी उपाय, तेजी से बढ़ने लगेगा कारोबार

आज के समय में जहाँ अपने करियर को लेकर अधिकांश युवा किसी ना किसी प्रोफेशनल कोर्स को करने के बाद एक अच्छी नौकरी या तो कुछ लोग अपना स्वतंत्र व्यापार करने में ही रुचि रखते हैं, वैसे भी किसी न किसी बिज़नेस में ही अपना करियर बानाना बहुत से लोगों की पहली पसंद होती है परन्तु कुछ लोग अपने बिजनेस में सफल हो पाते हैं तो बहुत से लोगो को लम्बे समय तक संघर्ष करने पर भी सफलता नहीं मिलती और खर्च किया गया धन भी बेकार चला जाता है वास्तव में किसी व्यक्ति को व्यापार में सफलता मिलेगी या नहीं यह हमारी जन्मकुंडली में बने कुछ विशेष ग्रह-योगों पर निर्भर करता है और इस एक उपाय से आपका कारोबार तेजी से दिनों दिन बढ़ने लगेगा ।

 

व्यापार में सफलता के योग
1- यदि कुंडली में सप्तमेश सप्तम भाव में हो या सप्तम भाव पर सप्तमेश की दृष्टि हो तो बिजनेस में सफलता मिलती है ।
2- सप्तमेश स्व या उच्च राशि में होकर शुभ भाव (केंद्र-त्रिकोण आदि) में हो तो बिजनेस के अच्छे योग होते हैं ।
3- यदि लाभेश लाभ स्थान में ही स्थित हो तो व्यापार में अच्छी सफलता मिलती है ।
4- लाभेश की लाभ स्थान पर दृष्टि हो तो व्यापार में सफलता मिलती है ।
5- यदि लाभेश दशम भाव में और दशमेश लाभ स्थान में हो तो अच्छा व्यापारिक योग होता है ।


6- दशमेश का भाग्येश के साथ राशि परिवर्तन भी व्यापार में सफलता देता है ।
7- यदि धनेश और लाभेश का योग शुभ स्थान पर हो या धनेश और लाभेश का राशि परिवर्तन हो रहा हो तो भी व्यापार में सफलता मिलती है ।
8- सप्तमेश यदि मित्र राशि में शुभ भावों में स्थित हो तो भी बिजनेस में जाने का योग होता है ।
9- यदि सप्तमेश और दशमेश का राशि परिवर्तन हो अर्थात सप्तमेश दशम भाव में और दशमेश सप्तम भाव में हो तो भी बिजनेस में सफलता मिलती है ।
10- बुध स्व या उच्च राशि (मिथुन, कन्या) में होकर शुभ भावों में हो तो बिजनेस में जाने का अच्छा योग होता है।


11- बुध यदि शुभ स्थान केंद्र-त्रिकोण में मित्र राशि में हो और सप्तम भाव, सप्तमेश अच्छी स्थिति में हो तो भी बिजनेस में सफलता मिल जाती है।
12- यदि लाभेश (ग्यारहवे भाव का स्वामी) पाप भाव (6,8,12) में हो तो ऐसे में बिजनेस में संघर्ष की स्थिति रहती है ।
13- कुंडली के एकादश भाव में किसी पाप योग (ग्रहण योग, गुरुचांडाल योग आदि) का बनना भी बिजनेस में संघर्ष उत्पन्न करके सफलता को कम करता है ।
14- कुंडली में सप्मेश का पाप भाव या नीच राशि में होना भी बिजनेस के क्षेत्र में संघर्ष देता है ।

 

अगर किसी का व्यापार ठीक से नहीं चल रहा तो वे इस एक उपाय को अवश्य करें, इसस आपके व्यापार कारोबार में तेजी से वृद्धि होने लगती हैं ।


– प्रति दिन हनुमान जी के दर्शन करें एवं सुबह शाम श्री हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें एवं दोनों समय घी का दीपक भी जलाये, इससे अंदर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होने लगेगी और कुछ ही दिनों आपका कारोबार में वृद्धि होने लगेगी ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / व्यापार में सफलता के चमत्कारी उपाय, तेजी से बढ़ने लगेगा कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो