ज्योतिष में शनि को सबसे क्रूर ग्रह माना गया है। इन्हें न्याय का देवता भी कहा जाता है जिसके कारण ये लोगों को उनके किए कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। यही कारण है कि शनि की दशा लगने पर बुरे कर्मों के फलस्वरूप आदमी को कष्ट भोगने पड़ते हैं। परन्तु अगर व्यक्ति ने शुभ कर्म किए हैं तो शनि की दशा में वो रंक से राजा भी बन जाता है। इसीलिए कहा जाता है कि आदमी को अपने अच्छे दिनों में भी अच्छे कर्म ही करने चाहिए।
ये भी पढ़ेः मंगल और शनि को करें हनुमानजी के ये 10 टोटके, हर हाल में मिलेगी सफलता
ये भी पढ़ेः तंत्र-मंत्र की ये साधारण सी चीज दूर कर देती है जीवन की हर समस्याज्योतिषियों के अनुसार अगर शनि के कुछ उपायों को करने से अशुभ फलों में कमी लाई जा सकती है और अपने बुरे दिनों को भी अच्छे दिनों में बदला जा सकता है। इन उपायों से शनि प्रसन्न होकर मनचाही इच्छा पूरी करते हैं। आइए जानते हैं शनिदेव के ऐसे ही कुछ उपाय-
ये भी पढ़ेः बुधवार को करें गणेशजी का ये छोटा सा उपाय, बिगड़ी किस्मत भी बन जाएगी
ये भी पढ़ेः अर्द्धनारीश्वर शिवलिंग- यहां शिव-पार्वती के बीच अपने घटती-बढ़ती है दूरियां
इस उपाय को किसी भी शनिवार से आरंभ कर सकते हैं। इसके लिए रोजाना नहा-धोकर शनिदेव की पूजा-अर्चना करें। उन्हें गंध, अक्षत, फूल, तिल का तेल चढ़ाएं। तेल से बने पकवान का भोग लगाएं। पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करते हुए तेल चढ़ाएं। इसके बाद शनि की आरती उतार शनि से संबंधित वस्तु जैसे काली उड़द या लोहे की सामग्री अथवा काले कपड़े दान करें।
ॐ नमो भगवते शनिश्चराय सूर्य पुत्राय नम:
ये भी पढ़ेः पति-पत्नी के रिश्ते में आए खटास तो आजमाएं इस टोटके को
ये भी पढ़ेः लक्ष्मी पाने के लिए नवरात्रों में करें अपनी राशि अनुसार लाल किताब के ये उपाय
इसके अलावा नित्य प्रातः शनिदेव के दस नामो का स्मरण करने से भी शनि की पीड़ा शांति होती है। ये नाम इस प्रकार है-
ॐ शां शनैश्चराय नम:। ॐ भूर्भुव: स्व: शन्नोदेवीरभि टये विद्महे नीलांजनाय धीमहि तन्नो शनि: प्रचोदयात्।
ये भी पढ़ेः अपने पैर के अंगूठे से जानिए, कैसा रहेगा आपका भाग्यइसके अलावा भगवान शिव की पूजा करने तथा शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भी समस्त कष्टों से मुक्ति मिलती हैं।
Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / शनि के इस मंत्र में है अपार शक्ति, बन जाता है बिगड़ा भाग्य भी