scripthanuman jayanti : संकटमोचन हनुमान करेंगे सारे संकट दूर, आज सूर्यास्त के समय एक बार पढ़ लें यह स्तुति | hanuman jayanti 2019 in hanuman ashtak | Patrika News
धर्म-कर्म

hanuman jayanti : संकटमोचन हनुमान करेंगे सारे संकट दूर, आज सूर्यास्त के समय एक बार पढ़ लें यह स्तुति

को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो

Apr 19, 2019 / 01:23 pm

Shyam

hanuman jayanti

hanuman jayanti : संकटमोचन हनुमान करेंगे सारे संकट दूर, आज सूर्यास्त के समय एक बार पढ़ लें यह स्तुति

अगर आपके जीवन में संकटों का अंबार लगा हो तो आज हनुमान जंयती के दिन सूर्यास्त के तुरंत बाद अपने घर में ही या हनुमान जी के मंदिर में गाय के घी का एक दीपक दो मुह वाला जलाकर हनुमान जी के सामने सिंदूर या कुशा के आसन पर बैठकर हनुमान जी को सबसे प्रिय लगने वाली इस स्तुति का एक बार पाठ करते हुए अपने संकटों को दूर करने की प्रार्थना हनुमान जी महाराज से करें । हनुमान कृपा से सारे संकट दूर हो जायेंगे ।

 

1- बाल समय रवि भक्षि लियो तब, तीनहुं लोक भयो अंधियारों ।
ताहि सो त्रास भयो जग को, यह संकट काहु सों जात न टारो ।
देवन आनि करी विनती तब, छाड़ि दियो रवि कष्ट निवारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

2- बालि की त्रास कपीस बसै गिरि, जात महाप्रभु पंथ निहारो ।
चौंकि महामुनि शाप दियो तब, चाहिए कौन बिचार बिचारो ।
कैद्विज रूप लिवाय महाप्रभु, सो तुम दास के शोक निवारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

 

3- अंगद के संग लेन गए सिय, खोज कपीश यह बैन उचारो ।
जीवत ना बचिहौ हम सो जु, बिना सुधि लाये इहाँ पगु धारो ।
हेरी थके तट सिन्धु सबै तब, लाए सिया-सुधि प्राण उबारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

4- रावण त्रास दई सिय को तब, राक्षसि सो कही सोक निवारो ।
ताहि समय हनुमान महाप्रभु, जाए महा रजनीचर मारो ।
चाहत सीय असोक सों आगिसु, दै प्रभु मुद्रिका सोक निवारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

 

5- बान लग्यो उर लछिमन के तब, प्राण तजे सुत रावन मारो ।
लै गृह बैद्य सुषेन समेत, तबै गिरि द्रोण सुबीर उपारो ।
आनि संजीवन हाथ दई तब, लछिमन के तुम प्रान उबारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

6- रावन युद्ध अजान कियो तब, नाग कि फांस सबै सिर डारो ।
श्री रघुनाथ समेत सबै दल, मोह भयो यह संकट भारो ।
आनि खगेस तबै हनुमान जु, बंधन काटि सुत्रास निवारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

 

7- बंधु समेत जबै अहिरावन, लै रघुनाथ पताल सिधारो ।
देवहिं पूजि भली विधि सों बलि, देउ सबै मिलि मन्त्र विचारो ।
जाये सहाए भयो तब ही, अहिरावन सैन्य समेत संहारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

8- काज किये बड़ देवन के तुम, बीर महाप्रभु देखि बिचारो ।
कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसो नहिं जात है टारो ।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कछु संकट होए हमारो ।।
को नहीं जानत है जग में कपि, संकटमोचन नाम तिहारो ।।

 

।। दोहा ।।

लाल देह लाली लसे, अरु धरि लाल लंगूर ।
बज्र देह दानव दलन, जय जय जय कपि सूर ।।

***********

hanuman jayanti

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / hanuman jayanti : संकटमोचन हनुमान करेंगे सारे संकट दूर, आज सूर्यास्त के समय एक बार पढ़ लें यह स्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो