बेसन और तेल का उबटन
चैत्र नवरात्र के पहले दिन यानी की हिंदु नववर्ष गुड़ी पड़वा के दिन सुबह सूर्योदय से पहले अपने पूरे शरीर पर बेसन, पिसी हुई हल्दी, थोड़ा-सा गाय कच्चा दूध को मिलाकर गाढ़ा-गाढ़ा घोल बना लें और उसमें 8-10 बूंद सरसों या तिल के तेल की डालकर उबटन बना लें और इस उबटन को चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर आदि अंगों पर अच्छी तरह से लगाएं, जब यब लेप सूखने लगें तो हथेलियों की मदद से मसल-मसल कर छुड़ा लें । उबटन के छूट जाने पर गुनगुने पानी में गंगाजल मिलकार स्नान करें । स्नान के समय स्वस्थ शरीर की कामना करते रहे ।
हर मनोकामना होगी पूरी
1- स्नान के बाद घर में पूजा स्थल में गाय के घी का एक दीपक जलाकर मां दुर्गा के बीज मंत्र- ऊँ ह्रीं दुं दुर्गायै नम: का एक हजार बार जप करते हुये मां से अपनी मनोकामना पूर्ति की विनय पूर्वक कामना करें । ऐसा करने से मां दुर्गा कुछ ही दिनों में आपकी सभी मनोकामना पूरी कर देगी ।
2- शाम के समय घर परिवार की सुख शांति के लिए संभव हो तो पूरे परिवार सहित एक साथ बैठकर श्री दुर्गा सप्तसती का पाठ जरूर करे । अगर दुर्गा सप्तसती के सभी अध्यायों का पाठ नही कर सकते तो पहले और अंतिम अध्याय का पाठ भी किया जा सकता हैं । ऐसा करने से मा दुर्गा की कृपा से घर परिवार में सदैव सुख शांति बनी रहेगी ।