रवि-सर्वार्थसिद्धि योग के साथ मां दुर्गा के इन नौ रूपों की विशेष पूजा आराधना करने से इच्छित फल की प्राप्ति होती हैं ।
1- शनिवार 6 अप्रैल को मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की लाल पुष्पों से आराधना करें ।
2- रवि सर्वार्थसिद्धि योग- रविवार 7 अप्रैल को मां दुर्गा के द्वितीय रूप -ब्रह्मचारिणी की सफेद पुष्प से आराधना करें ।
3- रवियोग- 8 अप्रैल सोमवार को माता के तृतीया रूप मां चन्द्रघंटा के साथ गणगौर का पूजन पीले पुष्प से करें ।
4- सर्वार्थसिद्धि योग- 9 अप्रैल मंगलवार को मां दुर्गा के चतुर्थ रूप मां कुष्मांडा की आराधना लाल पुष्प से करें ।
5- सर्वार्थसिद्धि योग- 10 अप्रैल बुधवार को माता के पंचम रूप मां स्कंध माता का नीले पुष्प से पूजन करें
6- रवियोग- 11 अप्रैल गुरुवार को मां दुर्गा के षष्ठम रूप मां कात्यायनी की पूजा नारंगी पुष्प से करें ।
7- सर्वार्थसिद्धि योग- 12 अप्रैल शुक्रवार को मां दुर्गा के सप्तमी रूप मां कालरात्रि की आराधना लाल व नीले पुष्प से करें ।
8- पुष्य नक्षत्र- 13 अप्रैल शनिवार को दुर्गा अष्ठमी – महागौरी एवं नवमी सिद्धिदात्री नक्षत्रों का राजा पुष्य नक्षत्रों में रामनवमी श्रीराम प्रगटोत्सव जन्मोत्सव मनाया जावेगा । इस दिन माता को लाल पुष्प अर्पित करें ।
9- खरमास समाप्त- 14 अप्रैल रविवार को ज्वारे का विसर्जन एवं खरमास का समापन हो जायेगा ।
*************