scriptबसंत पचंमी- दोपहर में सरस्वती माता के 12 नामों के उच्चारण मात्र से जो चाहे वो मिलता हैं | basant panchami saraswati ke 12 name jaap | Patrika News
धर्म-कर्म

बसंत पचंमी- दोपहर में सरस्वती माता के 12 नामों के उच्चारण मात्र से जो चाहे वो मिलता हैं

बसंत पचंमी को दोपहर में सरस्वती माता के 12 नामों के उच्चारण मात्र से जो चाहे वो मिलता हैं

Feb 02, 2019 / 01:55 pm

Shyam

basant panchami

बसंत पचंमी- दोपहर में सरस्वती माता के 12 नामों के उच्चारण मात्र से जो चाहे वो मिलता हैं

पूरे देश में बसंत पंचमी का त्यौहार ज्ञान, शिक्षा, संगीत, कला की देवी मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप मनाया जाता हैं । बसंत का पर्व, मौसम हर किसे के लिए बहुत मायने रखता हैं । इस समय चारों तरफ फलों के राजा आम का पेड़ बौर से भर जाता और उसकी मनमोहक महेक मन को प्रसन्न करता हैं । बसंत के आगमन के समय पेड़ पौधों में नई कोपलें जन्म लेती हैं । अगर बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती के इन शास्त्रोंक्त 12 नामों का श्रद्धा व विश्वास के साथ दोपहर के समय उच्चारण करता है उनकी प्रत्येक इच्छाएं पूरी हो जाती हैं ।

 

बसंत पंचमी के दिन दोपहर के समय मां सरस्वती के इन बारह नामों का उच्चारण या जप करने से मां की कृपा से व्यक्ति की कामनाएं पूरी होने लगती हैं ।

 

मां सरस्वती के 12 नाम
1- भारती
2- सरस्वती
3- शारदा
4- हंसवाहिनी
5- जगती
6- वागीश्वरी
7- कुमुदी
8- ब्रह्मचारिणी
9- बुद्धिदात्री
10- वरदायिनी
11- चंद्रकांति
12- भुवनेश्वरी

 

बसंत पंचमी के दिन दोपहर के समय पीले वस्त्रों को पहनकर पीला चंदन, पीला अक्षत, पीले फूल, धूप दीप, पीला नैवेद्य, गंगा जल, पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची, पीले वस्त्र, वाद्य यंत्र, पुस्तकें आदि से मां सरस्वती की फोटों या प्रतिमा को ऊंचे आसन पर स्थापित कर पूजा करें । पूजा करने के बाद खड़े होकर मां सरस्वती की आरती करें । उपरोक्त प्रकार से पूजन करने के बाद माता के 12 नामों का उच्चारण कम से कम 108 बार करने से जो चाहे वह सब कुछ मिलेगा । ये बारह नाम अज्ञान का नाश करके प्रकाश की ओर व्यक्ति को ले जाते है ।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / बसंत पचंमी- दोपहर में सरस्वती माता के 12 नामों के उच्चारण मात्र से जो चाहे वो मिलता हैं

ट्रेंडिंग वीडियो