बसंत पंचमी के दिन दोपहर के समय मां सरस्वती के इन बारह नामों का उच्चारण या जप करने से मां की कृपा से व्यक्ति की कामनाएं पूरी होने लगती हैं ।
मां सरस्वती के 12 नाम
1- भारती
2- सरस्वती
3- शारदा
4- हंसवाहिनी
5- जगती
6- वागीश्वरी
7- कुमुदी
8- ब्रह्मचारिणी
9- बुद्धिदात्री
10- वरदायिनी
11- चंद्रकांति
12- भुवनेश्वरी
बसंत पंचमी के दिन दोपहर के समय पीले वस्त्रों को पहनकर पीला चंदन, पीला अक्षत, पीले फूल, धूप दीप, पीला नैवेद्य, गंगा जल, पान के पत्ते, सुपारी, लौंग, इलायची, पीले वस्त्र, वाद्य यंत्र, पुस्तकें आदि से मां सरस्वती की फोटों या प्रतिमा को ऊंचे आसन पर स्थापित कर पूजा करें । पूजा करने के बाद खड़े होकर मां सरस्वती की आरती करें । उपरोक्त प्रकार से पूजन करने के बाद माता के 12 नामों का उच्चारण कम से कम 108 बार करने से जो चाहे वह सब कुछ मिलेगा । ये बारह नाम अज्ञान का नाश करके प्रकाश की ओर व्यक्ति को ले जाते है ।