scriptइस दिन बांह में अनंत सूत्र बांधने से जीवन में नहीं होता कोई कष्ट, जानिए होनी चाहिए कितनी गांठें | anant chaturdashi 2024 date ananta puja kab hai puja muhurt vishnu anant sutra men kitani ganthe honi chahiye anant sutra ka mahatv yog krishna anant roop | Patrika News
धर्म-कर्म

इस दिन बांह में अनंत सूत्र बांधने से जीवन में नहीं होता कोई कष्ट, जानिए होनी चाहिए कितनी गांठें

anant chaturdashi 2024 date: हिंदू धर्म मानने वालों के लिए अनंत चतुर्दशी व्रत का बड़ा महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है और भक्त अपनी बांह में अनंत सूत्र बांधते हैं। मान्यता है कि बांह में अनंत सूत्र बांधने से जीवन में कोई कष्ट नहीं होता है। आइये जानते हैं कब है अनंत चतुर्दशी, कब तक है पूजा मुहूर्त और क्या है अनंत सूत्र का महत्व…

जयपुरSep 11, 2024 / 05:52 pm

Pravin Pandey

anant chaturdashi 2024 date

अनंत चतुर्दशी 2024 पूजा मुहूर्त

कब है अनंत चतुर्दशी

anant chaturdashi 2024 date: भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी अनंत चतुर्दशी और अनंत चौदस के नाम से जानी जाती है। वाराणसी के पुरोहित पं शिवम तिवारी के अनुसार अनंत चतुर्दशी भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा के लिए सबसे महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन भगवान विष्णु के भक्त पूरे दिन उपवास रखते हैं। आइये जानते हैं कब है अनंत चतुर्दशी …
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि प्रारंभः सोमवार 16 सितंबर 2024 को दोपहर 03:10 बजे से
भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि समापनः मंगलवार 17 सितंबर 2024 को सुबह 11:44 बजे तक

अनंत चतुर्दशी (उदयातिथि): मंगलवार 17 सितंबर 2024 को
अनंत चतुर्दशी पूजा मुहूर्तः मंगलवार 17 सितंबर सुबह 06:07 बजे से सुबह 11:44 बजे तक
अवधिः 05 घंटे 37 मिनट्स
ये भी पढ़ेंः गणेश जी की आरती, रोज पढ़ने से जीवन की हर बाधा होती है दूर

अनंत चतुर्दशी पर योग

धृति योगः 17 सितंबर को सुबह 07:48 बजे तक (शुभ योग) 

रवि योगः मंगलवार सुबह 06:07 बजे से दोपहर 01:53 बजे तक ( इस योग का निर्माण तब होता है जब सूर्य दसवें भाव में और दसवें भाव का स्वामी शनि के साथ तीसरे भाव में हो, यह अत्यंत शुभ योग है।)
शूल योगः 03:41 ए एम, सितम्बर 18 तक (यह अशुभ योग माना जाता है, पहली पांच घटी शुभ कार्य के लिए वर्जित)

गंड योगः 18 सितंबर रात 11.29 बजे तक (यह अशुभ योग माना जाता है, पहली 6 घटी शुभ कार्य के लिए वर्जित, सुबह 3.41 से 5.40 तक विषघटी)
ये भी पढ़ेंः रेंट पर लेने जा रहे हैं मकान तो जरूर देख लें इस चीज की दिशा, वर्ना मुसीबत देख लेगी घर, हो जाएंगे कंगाल

अनंत चतुर्दशी 2024 पर बांधें अनंत सूत्र

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु, माता यमुना और शेषनाग की पूजा करनी चाहिए। साथ ही इस दिन बांह में भगवान विष्णु की पूजा के फलस्वरूप बांह में अनंत सूत्र बांधना चाहिए। 
मान्यता है कि इस सूत्र में भगवान विष्णु का वास होता है। अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र को भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद बांह में बांधने से भक्तों का हर दुख भगवान दूर कर देते हैं, उनकी रक्षा करते हैं, सुख समृद्धि देते हैं। पंडित शिवम तिवारी के अनुसार इस अनंत सूत्र में 14 गांठें होनी चाहिए, ये 14 गांठ सृष्टि के 14 लोकों के प्रतीक हैं। 

Hindi News / Astrology and Spirituality / Dharma Karma / इस दिन बांह में अनंत सूत्र बांधने से जीवन में नहीं होता कोई कष्ट, जानिए होनी चाहिए कितनी गांठें

ट्रेंडिंग वीडियो