सात दिवसीय मेले की शुरूआत इधर खेड़ापति हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव के साथ ही सात दिवसीय मेले की शुरूआत भी हुई। भगवान सत्यनारायण की कथा के साथ मेले की शुरूआत की गई। दूसरे दिन १७ अप्रैल को ब्रह्माणी लोक कला मंडल उज्जैन अपनी प्रस्तुति देगा। १८ अप्रैल को रॉकोन ग्रुप धार की प्रस्तुति रेगी। १९ अप्रैल को सुंदरकांड प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। २० अप्रैल को श्याम कीर्तन व २१ अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन रखा है। जबकि अंतिम दिन २२ अप्रैल को कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
आस्था का सैलाब उमडा
कुक्षी.
पुलिस थाना के पीछे सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में भंडारे में आस्था का सैलाब उमडा। मंदिर का आकर्षक शृंगार किया गया एवं महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया ।
तालनपुर में स्थित अति प्राचीन एव चमत्कारी श्री गणेश हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के समरथ गुप्ता एवं सुरेश तांतेड ने बताया की तीर्थ पर विगत 30 वर्षों से हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारा आयोजित किया जाता है ।