scriptहाईवे पर कपड़े में लपेटकर फेंक दिया नवजात, ऊपर से गुजरीं कई गाड़ियां | mp news newborn wrapped in cloth left on highway many vehicles passed over it | Patrika News
धार

हाईवे पर कपड़े में लपेटकर फेंक दिया नवजात, ऊपर से गुजरीं कई गाड़ियां

mp news: राहगीर ने जब रोड पर पड़े कपड़े में से बच्चे के पैर निकले देखे तो पुलिस को दी सूचना..।

धारDec 07, 2024 / 10:32 pm

Shailendra Sharma

DHAR
mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां हाईवे से एक नवजात का शव क्षत विक्षत हालत में बरामद हुआ है। नवजात को काले रंग के कपड़े में लपेटकर किसी ने हाईवे पर फेंक दिया था। जिसके ऊपर से कई वाहन गुजर गए। शव की हालत ऐसी थी कि उसे एक पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। लेकिन हालत खराब होने के कारण पोस्टमार्टम भी नहीं हो पाया।
मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाली खबर धार जिले क कानवन थाना इलाके की है। जहां शनिवार की दोपहर किसी ने नवजात बच्चे को कपड़े में बांधकर लेबड़-नयागांव फोरलेन पर छोड़ दिया। नवजात कपड़े में था इसलिए उस पर किसी की नजर नहीं पड़ी और उसके ऊपर से कई वाहन गुजर गए। दोपहर के वक्त एक राहगीर की नजर कपड़े से बाहर निकले बच्चे के छोटे-छोटे पैर देखे तो उसके रोंगटे खड़े हो गए। उसने तुरंत आसपास के पेट्रोल पंप संचालकों और ढाबा वालों को बताया और कानवन थाना को सूचना दी।

यह भी पढ़ें

शादी में फोटोग्राफर को दिल दे बैठी भाभी, पति को दिया तलाक फिर…



सूचना मिलते ही कानवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के क्षत विक्षत शव को एक पोटली में भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की हालत ऐसी थी कि ये तक पता नहीं चल पाया है कि वो लड़का था या लड़की। सिविल अस्पताल के डॉ. हेमंत ठन्ना ने बताया कि शव को पोटली में बांधकर अस्पताल लाया गया था। उसका पीएम करना भी मुश्किल था, इसलिए डीएनए सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

Hindi News / Dhar / हाईवे पर कपड़े में लपेटकर फेंक दिया नवजात, ऊपर से गुजरीं कई गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो