scriptMP में IT Raid : कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापामारी, बंद कमरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज | IT Raid in MP Raid conducted at businessmen 12 locations documents being scrutinised in closed rooms | Patrika News
धार

MP में IT Raid : कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापामारी, बंद कमरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज

IT Raid in MP : इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीनों ने जिले में अलग-अलग कारोबारियों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। करीब 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स डिपर्टमेंट के अधिकारियों की टीमें जिले के मनावर पहुंचीं और संबंधित कारोबारियों के बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई।

धारDec 05, 2024 / 01:55 pm

Faiz

IT Raid in MP
IT Raid in MP : मध्य प्रदेश में एक बार फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापामार कार्रवाई की है। ये कार्रवाई गुरुवार की सुबह साढ़े 6 बजे धार जिले में शुरु की गई है। बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स डिपार्मेंट की टीम ने जिले में अलग-अलग कारोबारियों के 12 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की है। करीब 28 वाहनों में सवार इनकम टैक्स डिपर्टमेंट के अधिकारियों की टीमें जिले के मनावर पहुंचीं और संबंधित कारोबारियों के बंद कमरों में सर्चिंग की कार्रवाई की गई।
बताया जा रहा है कि धार जिले के मनावर के सबसे बड़े बिल्डिंग मटेरियल के व्यापारी आरसी जैन, प्रॉपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जहीर शेख, पंकज गोधा समेत क्रिकेट सट्टा कारोबार से जुड़े पेट्रोल पंप व्यवसाई गोलू पहाड़िया के यहां आईटी टीम द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- href="https://www.patrika.com/bhopal-news/new-bailable-warrant-issued-against-malegaon-blast-case-accused-pragya-singh-thakur-nia-court-gives-30-december-deadline-19206706" target="_blank" rel="noopener">मालेगांव धमाकों की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ नया जमानती वारंट जारी, कोर्ट ने 30 दिसंबर दी डेडलाइन

कार्रवाई जारी

IT Raid in MP
जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर टीम ने घरों, दुकानों और ऑफिस समेत एक पेट्रोल पंप पर भी दबिश दी है। फिलहाल, आईटी विभाग के अधिकारियों की छापामार कार्रवाई जारी है। टीम दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। हालांकि, कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उनका कहना है कि, अभी कार्रवाई जारी है।

Hindi News / Dhar / MP में IT Raid : कारोबारियों के 12 ठिकानों पर छापामारी, बंद कमरों में खंगाले जा रहे दस्तावेज

ट्रेंडिंग वीडियो