scriptनशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, देने लगे बच्चों को गालियां, वीडियो हुआ वायरल | viral video teacher reached school drunk, started abusing children | Patrika News
धार

नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, देने लगे बच्चों को गालियां, वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: एमपी के धार जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें टीचर शराब के नशे में टल्ली नजर आ रहा है।

धारDec 02, 2024 / 06:17 pm

Himanshu Singh

viral video dhar
Viral Video: मध्यप्रदेश के धार जिले चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां बच्चों का भविष्य बनाने वाला शिक्षक ही नशे में टल्ली नजर आया है। जहां वह गालियां भी दे रहा था। टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

पूरा मामला बदनावर तहसील के ग्राम जलोद स्थित माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक कन सिंह डाबर नशे की हालत में कक्षा में पढ़ाने पहुंचे थे। जहां पहुंचते ही उन्होंने छात्रों को गालियां देना शुरु कर दिया। शिक्षक की ये हरकत देखकर बच्चे डर गए और स्कूल के बाहर भाग गए। जब मामले की भनक ग्रामीणों को लगी तो वह स्कूल पहुंच गए।
जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शिक्षक जमीन पर औंधे मुंह गिरा हुआ है। उनकी इस हरकत का वीडियो ग्रामीणों ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। जिसके बाद वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट


मामले की जानकारी लगते ही जन शिक्षक कालूराम भूरिया और वासुदेव सोलंकी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पंचनामा तैयार कर लिया है। शराबी शिक्षक के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा रहा है।

Hindi News / Dhar / नशे में स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, देने लगे बच्चों को गालियां, वीडियो हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो