जीराबाद से लेकर मांगोंद तक तो सडक़ पर कई जगह डेढ़-दो फीट के गड्ढे हो चुके हैं। टोल वसूली के बावजूद भी सडक़ में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। गंधवानी के ट्रांसपोर्टर और वाहन चालक रोड की दुरावस्था पर गुस्सा जताते हुए कहते हैं कि आखिर इतनी मोटी रकम टोल के रूप में देने का बावजूद भी सडक़ के बड़े-बड़े गड्ढे को कोई क्यों नहीं भर रहा है।
यह भी पढ़ें: एमपी में ‘पैसा दो काम लो’ का सिद्धांत लागू, बड़े नेता के ट्वीट ने मचाई खलबली कमर्शियल वाहनों से वसूला जा रहा टैक्स
इस मार्ग पर जीराबाद के समीप टोल वसूली की जाती है। कॉमर्शियल वाहन से टोल के रूप में तगड़ी राशि वसूली जा रही है। यहां पर हल्के वाहन के 90 रुपए तथा ट्रक के 225 रुपए के हिसाब से वसूले जा रहे हैं। इसके बावजूद सडक़ की स्थिति बहुत खराब है।
मनावर-मंगोद का करीब 50 किमी लंबा यह मार्ग एमपीआरडीसी विभाग के अधीन है, जिस पर 5 वर्षों तक रिपेयर का काम ठेकेदार को करना है। ठेका कंपनी द्वारा इसके मेंटेनेंस में रुचि नहीं ली जा रही, जिससे सडक़ की हालत और खतरनाक होती जा रही है।
एमपीआरडीसी के एजीएम अमित भूरिया के अनुसार सडक़ गारंटी पीरियड में है। ठेकेदार को रिपेयर करना था, वह काम नहीं कर रहा है। ऐसे में कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने के लिए हमने वरिष्ठ कार्यालय को लिखा है। ब्लैक लिस्टेड होने के बाद इस सडक़ पर कुछ वर्क हो पाएगा।