scriptसड़क पर शराब की लूट : आबकारी टीम से भागते हुए तस्करों की कार से भिड़ंत, सड़क पर बोतलें गिरीं तो लूटने आ गई भीड़ | crowd came to loot liquor bottle on road video viral | Patrika News
धार

सड़क पर शराब की लूट : आबकारी टीम से भागते हुए तस्करों की कार से भिड़ंत, सड़क पर बोतलें गिरीं तो लूटने आ गई भीड़

-शराब की लूट का वीडियो वायरल-आबकारी टीम से बचकर भाग रहे थे तस्कर-रास्ते में कार से भिड़ंत में सड़क पर गिरी बोतलें-सड़क पर शराब लूटने वालों की लगी होड़

धारDec 01, 2022 / 02:05 pm

Faiz

News

सड़क पर शराब की लूट : आबकारी टीम से भागते हुए तस्करों की कार से भिड़ंत, सड़क पर बोतलें गिरीं तो लूटने आ गई भीड़

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले में एक सड़क पर भीड़ द्वारा शराब की लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि, शराब की लूट की घटना से पहले यहां एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार एक अन्य कार से टकरा गई थी। बताया जा रहा है कि, ब्रेजा कार में अवैध रूप से शराब की पेटियां भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी और उनके पीछे आबकारी विभाग की टीम लगी थी। इसी बीच तस्करों की कार की अन्य कार से टक्कर के कारण शराब की बोतलों से भरी पेटियां सड़क पर आ गिरी। सड़क पर शराब की बोतलें पड़ी देख वहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ एकाएक शराब लूटने लगी। वहीं, इस हादसे में 2 बच्चों समेत 1 महिला और 1 ड्राइवर चोटें आई हैं।

आपको बता दें कि, इंदौर – अहमदाबाद राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कलसाड़ा फाटे के सादलपुर थाना इलाके के अंतर्गत एक तेज रफ्तार वीआईपी कार ब्रेजा MP13 CD 5071 ने मार्ग से गुजर रही एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 2 बच्चे 1 महिला सहित 1 ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, जिस कार ने टक्कर मारी उसमें अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थीं। वहीं, टक्कर के चलते तस्करी वाली कार में रखी शराब की बोतलें सड़क पर गिरने लगीं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fyv49

बताया जा रहा है कि, तस्करी वाली कार का आबकारी टीम का वाहन पीछा कर रहा था। ऐसे में एक्सीडेंट के बाद ब्रेजा कार का ड्राइवर और उसमें सवार अन्य साथी तुरंत ही कार से निकलकर मौके से फरार हो गए। वहीं, बीच सड़क पर खड़ी कार से शराब की बोतलें गिरती देख मार्ग से गुजर रहे राहगीर रुककर शराब लूटने लगे। हालांकि, कुछ मिनट बाद ही मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, कार में 22 पैटी अवैध शराब भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।

 

यह भी पढ़ें- लाखों पेंशनर्स को सरकार का तोहफा : 5% बढ़ा महंगाई भत्ता, अब खाते में आएगी इतनी रकम


केस दर्ज कर जांच में जुटी टीम

बताया जा रहा है कि, आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि, एक VIP कार ब्रेजा में लाखों की अवैध शराब तस्करी के लिए ले जा रही है। इसपर आबकारी विभाग की टीम उन्हें पकड़ने के लिए निकली, लेकिन कार सवार मौके से तेजी से फरार हो गए। इस दौरान अवैध शराब भरे वाहन की भिड़ंत दूसरे वाहन से हो गई। आबकारी विभाग टीम ने वाहन समेत लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली है। हालांकि, बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें राह से गुजरने वाले लोग भी लेकर चले गए हैं, आबकारी टीम वीडियो के आधार पर उनका पता लगाने में भी जुटी हुई है। फिलहाल, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है कि, पकड़ा गया वाहन किसका है और इतनी मात्रा में शराब भरकर कहां ले जाई जा रही थी।

Hindi News / Dhar / सड़क पर शराब की लूट : आबकारी टीम से भागते हुए तस्करों की कार से भिड़ंत, सड़क पर बोतलें गिरीं तो लूटने आ गई भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो