आपको बता दें कि, इंदौर – अहमदाबाद राष्ट्रीय राज्यमार्ग के कलसाड़ा फाटे के सादलपुर थाना इलाके के अंतर्गत एक तेज रफ्तार वीआईपी कार ब्रेजा MP13 CD 5071 ने मार्ग से गुजर रही एक अन्य कार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 2 बच्चे 1 महिला सहित 1 ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं, जिस कार ने टक्कर मारी उसमें अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थीं। वहीं, टक्कर के चलते तस्करी वाली कार में रखी शराब की बोतलें सड़क पर गिरने लगीं।
सड़क पर शराब लूटने वालों की लगी होड़, देखें वीडियो
बताया जा रहा है कि, तस्करी वाली कार का आबकारी टीम का वाहन पीछा कर रहा था। ऐसे में एक्सीडेंट के बाद ब्रेजा कार का ड्राइवर और उसमें सवार अन्य साथी तुरंत ही कार से निकलकर मौके से फरार हो गए। वहीं, बीच सड़क पर खड़ी कार से शराब की बोतलें गिरती देख मार्ग से गुजर रहे राहगीर रुककर शराब लूटने लगे। हालांकि, कुछ मिनट बाद ही मौके पर पहुंची आबकारी टीम ने कार को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, कार में 22 पैटी अवैध शराब भरकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें- लाखों पेंशनर्स को सरकार का तोहफा : 5% बढ़ा महंगाई भत्ता, अब खाते में आएगी इतनी रकम
केस दर्ज कर जांच में जुटी टीम
बताया जा रहा है कि, आबकारी विभाग को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि, एक VIP कार ब्रेजा में लाखों की अवैध शराब तस्करी के लिए ले जा रही है। इसपर आबकारी विभाग की टीम उन्हें पकड़ने के लिए निकली, लेकिन कार सवार मौके से तेजी से फरार हो गए। इस दौरान अवैध शराब भरे वाहन की भिड़ंत दूसरे वाहन से हो गई। आबकारी विभाग टीम ने वाहन समेत लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त कर ली है। हालांकि, बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें राह से गुजरने वाले लोग भी लेकर चले गए हैं, आबकारी टीम वीडियो के आधार पर उनका पता लगाने में भी जुटी हुई है। फिलहाल, आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है कि, पकड़ा गया वाहन किसका है और इतनी मात्रा में शराब भरकर कहां ले जाई जा रही थी।