scriptAUS vs IND 3rd Test Weather Report: टीम इंडिया को बचा पाएंगे इंद्रदेव या गाबा में मिलेगी शिकस्त? जानें ब्रिस्बेन के मौसम का हाल | aus vs ind 3rd test day 4 weather report brisbane gabba weather forecast australia vs india bgt 2024-25 | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs IND 3rd Test Weather Report: टीम इंडिया को बचा पाएंगे इंद्रदेव या गाबा में मिलेगी शिकस्त? जानें ब्रिस्बेन के मौसम का हाल

AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 4: ब्रिस्बेन में भारतीय बल्लेबाज टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए थे।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 04:04 pm

Vivek Kumar Singh

AUS vs IND 3rd test Day 4 Weather Report
AUS vs IND 3rd Test Weather Report Day 4: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में पहुंचने की टीम इंडिया की उम्मीदें धीरे धीरे कम होती जा रही हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचते ही टीम इंडिया ने बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट पर कब्जा किया लेकिन दूसरे टेस्ट में बुरी तरह हार गई। तीसरे टेस्ट में भी हालत नाजुक है और भारतीय क्रिकेट फैंस अब इंद्रदेव से दुआ कर रहे होंगे कि वे इस मैच को बचा लें। बारिश की वजह से तीसरे दिन टीम इंडिया सिर्फ 17 ओवर बल्लेबाजी कर पाई अपने मुख्य 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। दिन का खेल बारिश के खलल के साथ खत्म होने के समय केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद थे और कप्तान रोहित शर्मा को खाता खोलना था।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी से अभी बी 394 रन पीछे हैं। ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल 2 गेंद खेलने के बाद ही पवेलियन लौट गए। पारी के तीसरे ओवर में शुभमन गिल भी 1 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का ऑफ स्टंप के बाहर गेंद से छेड़खानी करने का सिलसिला जारी रहा और वे जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच देकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत 9 रन ही बना सके और पैट कमिंस का शिकार हुए।

ब्रिस्बेन में कितनी होगी कल बारिश?

कप्तान रोहित शर्मा 6 गेंद खेलने के बाद अभी तक खाता नहीं खोल सके हैं। खेल में अभी पूरे 2 दिन का खेल बचा है और अगर निर्धारित 180 ओवर में टीम इंडिया 16 विकेट बचा लेती है तो टेस्ट ड्रॉ हो जाएगा। इस दौरान बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया दोनों पारियों में मिलकर क्रीज पर 81 ओवर ही टिक पाई थी। ऐसे में हालिया फॉर्म देखते हुए क्रिकेट फैंस इंद्रदेव से टेस्ट बचाने की गुहार लगा रहे होंगे। मैच के चौथे दिन ब्रिस्बेन में 50 प्रतिशत बारिश की संभावना भी है, जो भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs IND 3rd Test Weather Report: टीम इंडिया को बचा पाएंगे इंद्रदेव या गाबा में मिलेगी शिकस्त? जानें ब्रिस्बेन के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो