scriptपरीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा ने नदी के पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में इंदौर रेफर | 12th student jumped bridge chambal river refer in critical condition | Patrika News
धार

परीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा ने नदी के पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

-पढ़ाई के तनाव में छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश-परीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा नदी के पुल से कूदी-आसपास मौजूद लोगों ने बचाई छात्रा की जान-पुलिस और छात्रा के परिजन भी पहुंचे मौके पर-108 की मदद से छात्रा को भेजा MY अस्पताल

धारFeb 21, 2022 / 06:17 pm

Faiz

News

परीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा ने नदी के पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले के घाटाबिलोद में कोरोना और बोर्ड परीक्षाओं के माहौल के बीच सोमवार को एक छात्रा ने परीक्षा से महज तीन घंटे पहले आत्महत्या करने का प्रयास किया। बता दें कि, सोमवार की सुबह साढ़े 8 बजे से छात्रा का 12वीं कक्षा का फिजिक्स का पेपर था। परिवार की मानें तो छात्रा ने रातभर अपने घर पर पेपर की तैयारी की थी, लेकिन सुबह करीब साढ़े 5 बजे घाटाबिलोद में स्थित चंबल नदी में कूदकर उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया है।


वहीं, आत्महत्या के प्रयास को लेकर परिजन का कहना है कि, परीक्षा को लेकर छात्रा काफी तनाव में थी। जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय 12वीं की छात्रा पूजा साहू पिता भरतलाल साहू घाटाबिलोद के साईंधाम इलाके की रहने वाली है। वो धार के उत्कृष्ट स्कूल में पढती है। सोमवार को उसका पेपर था, जिसे लेकर वो रातभर से काफी परेशान थी।

 

यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी ऐसी टक्कर, हवा में उड़ते हुए 60 फीट दूर गिरा युवक, CCTV उड़ा देगा होश


तड़के निकल गई थी घर से, परिवार को मिली पुल से कूदने की सूचना

https://www.dailymotion.com/embed/video/x883emu

बता दें कि, साेमवार काे छात्रा का फिजिक्स का पेपर था। पूजा ने रात काे पढ़ाई भी की। सुबह करीब सवा पांच बजे वो घर से अचानक गायब हो गई। परिवार वालों ने कुछ देर उसका इंतजार किया, जब काफी देर तक वो घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरु की। इसके बाद परिवार को सूचना मिली कि, छात्रा ने घाटाबिलोद में स्थित चंबल नदी के पुल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया है।


छात्रा की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही घाटाबिलोद पुलिस और छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे। यहां नदी का पानी सूखा होने की वजह से छात्रा पुल के नीचे बेहोश अवस्था में पड़ी थी। पुलिस के अनुसार, छात्रा के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। इसके बाद पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 की मदद से छात्रा को इलाज के लिए बेटमा स्वास्थ केंद्र भेजा गया। यहां छात्रा की स्थिति लगातार बिगड़ने की वजह से स्वास्थ केंद्र से उले इंदौर के एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया है। फिलहाल, यहां उसका उपचार चल रहा है। एमवाय के चिकित्सकों की मानें तो छात्रा की हालत अभी नाजुक है।

Hindi News / Dhar / परीक्षा से पहले 12वीं की छात्रा ने नदी के पुल से लगाई छलांग, गंभीर हालत में इंदौर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो